चार धाम यात्रा पर नहीं लगेगी रोक, उत्तराखंड में बने रहे हैं ऐसे हालात

चार धाम की यात्रा पर किसी भी तरह की रोक नहीं लगी है. इसी को लेकर राज्य सरकार के आपदा प्रंबधन मंत्री धन सिंह रावत का बयान सामने आया है. जानिए उन्होंने क्या कहा.

  • 775
  • 0

तीर्थ यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. चार धाम की यात्रा पर किसी भी तरह की रोक नहीं लगी है. इसी को लेकर राज्य सरकार के आपदा प्रंबधन मंत्री धन सिंह रावत का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते यात्रियों को सलाह दी गई है कि किसी भी तरह का जोखिम न लें और सुरक्षित इलाकों में ही रहें. ऐसा बताया जा रहा है कि मौसम सही होने पर ही आज यानि मंगलवार के दिन मूवमेंट शुरू हो सकता है. दरअसल ये बयान गढ़वाल अंचल के कई इलाकों में मौसम सही होने के बाद सामने आया है. वही, पिछले 72 घंटों में भारी बारिश के बाद कई श्रद्धालुओं के फंसने, उन्हें रेस्क्यू किए जाने और सुरक्षित स्थानों पर रोके जाने की खबरें इस वक्त सामने आ चुकी थी.

इन सबके अलावा ताजा अपडेट ये भी है कि गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से बातचीत की है. उन्होंने फोन पर हालात का जायजा लेने के बाद धामी से कहा कि प्राकृतिक आपदा और भारी बारिश के चलते फंसे तीर्थयात्रियों की मदद के लिए वह जरूरी मदद मुहैया करवाएंगे.

उत्तराखंड में हुई भारी बारिश के चलते हुई तबाही में अब तक 5 लोगों की जान चली गई है. चमोली क्षेत्र में ज्यादा बारिश के चलते नंदाकिनी नदी में बाढ़ तक आ गई है. नदी के जल स्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है. गंगा के उफान से ऋषिकेश में तमाम घाट भी जलमग्न भी हो गए हैं. इसके अलावा केदारनाथ से लौटते वक्त भारी बारिश होने के चलते सोमवार को जंग चट्टी में फंसे 22 लोगों को SDRF और पुलिस ने बचाने का काम किया. फिलहाल इन सभी लोगों को गौरीकुंड शिफ्ट किया गया है. 


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT