Story Content
दिल्ली पुलिस को श्रद्धा मर्डर केस में हर रोज नए खुलासे सामने आ रहें हैं. दिल्ली पुलिस आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को आज यानी कि 17 नवंबर को साकेत कोर्ट में पेश करेगी. इसके साथ ही वह आरोपी के हिरासत बढ़ाने की मांग करेगी. इसी बीच दिल्ली पुलिस को एक और अहम जानकारी हाथ लगी है. श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब के पानी के बिल का कनेक्शन मर्डर केस में अहम सुराग साबित हो सकता है.
बता दें कि आरोपी आफताब को गिरफ्तारी के बाद पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था. उसकी हिरासत आज 17 नवंबर को खत्म हो रही है. पुलिस इस मामले में आगे के जांच में जुटी हुई है.
पुलिस को जानकारी हाथ लगी है कि आफताब के फ्लैट का करीब 300 रुपए का पानी की बिल बकाया है. दरअसल दिल्ली सरकार की तरफ से हर महीने 20 हजार लीटर पानी मुफ्त दिया जाता है. इसका बिल शून्य आता है. वहीं अब पता चला है कि आरोपी आफताब का करीब 300 रुपए का पानी का बिल बकाया है.
आफताब के कमरे के ऊपर रहने वाले दो पड़ोसियों के पानी का बिल शून्य आता है. मगर आफताब के फ्लैट का 300 रुपए का पानी का बिल बकाया है. सूत्रों की माने तो श्रद्धा की हत्या के बाद आफताब खून को साफ करने में लिए ज्यादा पानी इस्तेमाल करता था. पुलिस को आप-पास के लोगों से यह जानकारी मिली है कि आफताब बार-बार पानी टंकी देखने ऊपर जाता था.




Comments
Add a Comment:
No comments available.