Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

West Nile Fever: केरल में वेस्ट नाइल फीवर को लेकर जारी हुआ अलर्ट, जानिए क्या है लक्षण

केरल में वेस्ट नाइल फीवर के मामले आए दिन बढ़ते ही जा रहे हैं, ताजा रिपोर्ट की बात करें तो स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मंगलवार 7 मई को अलर्ट जारी किया गया है।

Advertisement
Image Credit: प्रतीकात्मक तस्वीर
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खबरें - 08 May 2024

केरल में वेस्ट नाइल फीवर के मामले आए दिन बढ़ते ही जा रहे हैं, ताजा रिपोर्ट की बात करें तो स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मंगलवार 7 मई को अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान जिला अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि गतिविधियों को बढ़ाया जाए और मच्छरों के प्रजनन को कंट्रोल करने के लिए साफ सफाई अभियान पर फोकस किया जाए।

वेस्ट नाइल फीवर के लक्षण

  • बुखार और खुजली 
  • मांसपेशियों में दर्द 
  • उल्टी या मतली
  • दस्त
  • सर दर्द के साथ मेमोरी वीक होना।
  • चक्कर आना


चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान

बता दें कि, जिला प्रशासन और सरकारी निकाय सफाई अभियान के निर्देश दे चुके है। इसके अलावा जिला वेक्टर नियंत्रण इकाई ने सैंपल भी इकट्ठा किए हैं, जिसे परीक्षण के लिए भेजा गया है। इतना ही नहीं इस तरह के बुखार से बचने के लिए जागरूकता अभियान को मजबूत बनाया गया है। 

क्या है वेस्ट नाइल फीवर ?

इस बीमारी के बारे में जाने तो यह एक मच्छर से जन्म लेने वाली बीमारी है। इंसान को यह बीमारी संक्रमित मच्छर के काटने से होती है। इस बीमारी को फैलाने वाली प्राथमिक प्रजाति क्यूलेक्स पिपियांस है। यह वायरस कुछ दिनों से लेकर कई हफ्तों तक व्यक्ति के शरीर में रहता है।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.