WFI के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह आज दे सकते हैं इस्तीफा! दोपहर 12 बजे करेंगे प्रेस कॉफ्रेंस

बृजभूषण शरण सिंह आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉफ्रेंस करेंगे. माना जा रहा है कि वे इस प्रेस कॉफ्रेंस में इस्तीफा दे सकते हैं. बता दें कि दिल्ली के ओलंपिक व अन्य अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता पहलवान शुक्रवार को तीसरे दिन भी धरने पर बैठेंगे.

  • 351
  • 0

रेशलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर देश की कई महिला पहलवानों द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद मामला बढ़ता जा रहा है. पहलवानों ने बीते दिन खेल मंत्रालय के अधिकारियों से मिलकर बृजभूषण सिंह को पद से हटाने और कानूनी कार्रवाई की मांग की थी. इस बीच आज दोपहर 12 बजे उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के नवाबगंज स्थित कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र में बृजभूषण शरण सिंह प्रेस कॉफ्रेंस करेंगे. बृजभूषण सिंह ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की है. 

इस्तीफा दे सकते हैं बृजभूषण सिंह 

बृजभूषण शरण सिंह आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉफ्रेंस करेंगे. माना जा रहा है कि वे इस प्रेस कॉफ्रेंस में इस्तीफा दे सकते हैं. बता दें कि दिल्ली के ओलंपिक व अन्य अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता पहलवान शुक्रवार को तीसरे दिन भी धरने पर बैठेंगे. धरने पर बैठे पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.

पहलवानों ने खेल मंत्री से मुलाकात की

जानकारी के लिए बता दें कि बबीता फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट सहित अन्य पहलवान WFI के खिलाफ अपने विरोध और आरोपों के सिलसिले में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिलने उनके आवास पहुंचे थे. उन्होंने भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ अपने आरोपों के संबंध में केंद्रीय मंत्री से बातचीत की. लेकिन मुलाकात बेनतीजा निकली.

मांगे पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा प्रदर्शन 

सर्वाधिक आक्रोशित दिख रही विनेश फोगाट ने कहा कि बृजभूषण का त्याग पत्र लेंगे और जेल भी भिजवाएंगे. जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक प्रदर्शन यूं ही जारी रहेगा. फोगाट ने कहा कि हमारी जान चली जाए मंजूर है, लेकिन कुश्ती के भविष्य को संवार कर ही दम लेंगे. 

हिंदुस्तान के सारे रेसलर साथ हैं: बजरंग पुनिया

बजरंग पूनिया ने कहा कि, हमारे साथ हिंदुस्तान के सारे रेसलर हैं. बृजभूशण सिंह ने कहा था सबूत दो तो फांसी पर लटक जाऊंगा. पहले हमारे साथ दो लड़कियां थीं, अब हमारे साथ विद प्रूफ 6-7 लड़कियां हैं, जिनका अध्यक्ष ने शोषण किया है. हम पीछे नहीं हटेंगे. हम सिर्फ इस्तीफे से संतुष्ट नहीं होंगे. हम फेडरेशन को भंग कराना चाहते हैं.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT