Story Content
पत्नी प्रताड़ना से जुड़े कई सारे मामले इस वक्त सामने आते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक युवक ने अपनी पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाया। युवक का शव जौली होटल के एक कमरे से बरामद किया गया। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक कह रहा है कि जब तक आप लोगों को ये वीडियो मिलेगी तब तक मैं इस दुनिया में नहीं रहूंगा। कोई लड़कों के लिए कानून होता तो शायद मैं यह गलत कदम नहीं उठाता। मैं अपनी पत्नी और अपने ससुरालियों से मिली रही मानसिक प्रताड़ना को सह नहीं पा रहा हूं इसीलिए ये कदम उठा रहा हूं। पापा मम्मी मुझे माफ कर देना।
दरअसल मृतक मोहित यादव एक सीमेंट कंपनी में फील्ड इंजीनियर के तौर पर तैनात था। वो ओरैया जनपद के दिबियापुर का रहने वाला था। कुछ दिनों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद उसने प्रिया यादव नाम की लड़की के साथ शादी कर ली। प्रिया का सलेक्शन बाद में बिहार के समस्तीपुर में प्राइमरी टीचर के तौर पर हो गया। बाद में प्रिया ने अपने रंग बदलने शुरू कर दिए। वो अपनी मां और भाई के कहने पर मोहित को पीड़ित करने लगी। मकान अपने नाम करने का दबाव तक बनाने लगी।
मृतक के भाई ने खोली सारी पोल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के भाई ने बताया कि मोहित और प्रिया की शादी घरवालों की रजामंदी से हुई। शादी के तीन महीने तक सबकुछ सही रहा, लेकिन बाद में प्रिया ने मोहित को परेशान करना शुरू कर दिया।




Comments
Add a Comment:
No comments available.