Story Content
मलेशिया से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. इस मछली को खाने से एक महिला की मौत हो गई. इसे लेकर उनके पति आईसीयू में चले गए. जानकारी के मुताबिक उन्होंने पिछले हफ्ते पफर फिश खाई थी. इस मछली में जहरीले पदार्थ होते हैं. मछली खाने के बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई, जिसके चलते उसे अस्पताल ले जाया गया और रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
लंच में दोनों ने मछली खाई
महिला की बेटी एनजी ऐ ली ने बताया कि उसके पिता ने 25 मार्च को पास की एक दुकान से पफर फिश खरीदी थी. उन्होंने बताया कि लंच में दोनों ने मछली खाई थी, जिसके तुरंत बाद महिला कांपने लगी और सांस लेने में दिक्कत होने लगी. ली ने बताया कि खाने के एक घंटे के अंदर ही उनके पिता में भी यही लक्षण दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां रास्ते में ही उनकी मां की मौत हो गई.
जापानी डिश पफर फिश
महिला की बेटी ने बताया कि उसके पिता अभी कोमा में हैं. उन्होंने कहा कि डॉक्टर पिता का इलाज कर रहे हैं. इसके साथ ही डॉक्टर का कहना है कि बुजुर्ग की उम्र काफी ज्यादा है, जिसके चलते वह ठीक होने के बाद भी पहले जैसे नहीं रहेंगे. जानकारी के मुताबिक फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा कि जापानी डिश पफर फिश में एक घातक विष पाया जाता है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.