पुलिस की वर्दी में महिला को लूटा, वारदात सीसीटीवी में कैद

दिल्ली में आए दिन चोरी और झपटमारी की वारदात सामने आती रहती है. लेकिन आज दिल्ली में चोरी की एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसे देख कर लोग किसी प्यासे व्यक्ति को पानी पिलाने से पहले 100 बार सोचने को मजबूर हो जाएंगे.

  • 580
  • 0

दिल्ली में आए दिन चोरी और झपटमारी की वारदात सामने आती रहती है. लेकिन आज दिल्ली में चोरी की एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसे देख कर लोग किसी प्यासे व्यक्ति को पानी पिलाने से पहले 100 बार सोचने को मजबूर हो जाएंगे. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला पुलिस की वर्दी पहने एक व्यक्ति को पानी पिला रही है और मौका देख कर वह कथित पुलिस वाला महिला पर झपट पड़ता है और अपने साथियों के साथ उसके घर में घुस कर  चोरी की वारदात को अंजाम देता है.

वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

तेजी से वायरल हो रही ये विडियो दिल्ली की रोहिणी सेक्टर 3 की बताई जा रही है. चोरी की यह वारदात महिला के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वायरल हो रही वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि एक व्यक्ति जिसने पुलिस की वर्दी पहन रहा है वह एक घर से पानी मांग कर पी रहा है, एक बार पानी पीने के बाद वह दोबारा पानी मांगता है और जैसे ही महिला उसे पानी का गिलास पकड़ाती है वह व्यक्ति उसपर झपट पड़ता है, उसके तुरंत बाद वहीं आस पास खड़े उसके दो तीन साथी भी महिला को धक्का देकर घर में घुस जाते हैं और चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं.

कानून व्यवस्था पर सवाल

इस दौरान महिला चीखती-चिल्लाती है और  मदद की गुहार लगाती है लेकिन आसपास किसी व्यक्ति के ना होने से उसकी मदद के लिए कोई नहीं आता. वहीं चोर बेखौफ होकर लूट की वारदात को अंजाम देकर वहां से फरहार हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है कि पुलिस की वर्दी में सरेआम दिल्ली के घरों में घुसकर लोगों को लूट रहे हैं और पुलिस प्रशासन कुंभकर्ण की नींद सो रहा है. वही एक सवाल यह भी उठता है कि क्या वह व्यक्ति सच में नकली पुलिस है या किसी असली पुलिस वाले ने ही इस लूट की वारदात को अंजाम दिया है. हालांकि महिला ने वारदात की शिकायत पुलिस को दे दी है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT