Wrestlers Protest: पहलवानों को मिला योग गुरु रामदेव का समर्थन, बोलें- "तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजो"

Yoga Guru Ramdev: पहलवानों ने दावा किया है कि उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है. इसलिए वह कल (28मई) को संसद के बाहर महिला महापंचायत करेंगे.

  • 248
  • 0

Baba Ramdev On Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को अब योग गुरु बाबा रामदेव का समर्थन मिल गया है. बाबा रामदेव  ने कहा, बृजभूषण शरण सिंह की तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए. वह रोज बहन बेटियों के खिलाफ गलत बयान बाजी करते हैं. 

'वह रोज मुंह उठाकर बहन, बेटियों के खिलाफ बकवास कर रहा': रामदेव 

आजतक, से बातचीत में रामदेव ने कहा कि, “देश के पहलवानों का जंतर मंतर पर बैठना और वह भी कुश्‍ती संघ के अध्‍यक्ष पर दुराचार, व्यभिचार करने के आरोपों के साथ, यह बहुत ही शर्मनाक बात है. ऐसे व्‍यक्तियों को तुरंत गिरफ्तार करके जेल की सलाखों के पीछे भेजना चाहिए और वह रोज मुंह उठा-उठाकर मां, बहन, बेटियों के बारे में बकवास कर रहा है. यह बहुत ही निंदनीय है. एक कुकृत्‍य है. पाप है.”

कल संसद के बाहर महिला महापंचायत 

बृजभूषण शरण सिंह के गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवान एक महीने से ज्यादा समय से जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन अभी तक बीजेपी सांसद की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पहलवानों को राजनीतिक पार्टियों के समर्थन के अलावा खिलाड़ी भी समर्थन कर रहे हैं. वहीं अब पहलवान आंदोलन को धार देने में लग गए हैं. रविवार को यानी कि कल पीएम मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे, पहलवान कल संसद के बाहर महिला महापंचायत करेंगे. 

WFI का  बड़ा बयान 

बता दें कि महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों को बीजेपी सांसद  बृजभूषण शरण सिंह नकारते चले आ रहे हैं. इस बीच सिंह ने कहा कि 5 जून को पूरे देश के संत समाज अयोध्या में इकठ्ठा हो रहा है, जिसमें करीब 11 लाख लोग शामिल होंगे. इस रैली में सभी धर्म और मजहब के लोग इकठ्ठा होगें, जो पूरे देश को एक संदेश देगें.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT