Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

गुरुग्राम की सड़कों पर युवकों ने मचाया बुरी तरह से हुड़दंग, वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आई पुलिस

गुरुग्राम से चलती कार की छत पर शराब पीकर तीन युवकों के हुड़दंग मचाने से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक कार की छत पर कुछ युवा हुड़दंग मचा रहे हैं।

Advertisement
Instafeed.org

By FARHEEN NAAZ | खबरें - 31 May 2023

गुरुग्राम से चलती कार की छत पर शराब पीकर तीन युवकों के हुड़दंग मचाने से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक कार की छत पर कुछ युवा हुड़दंग मचा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने शराब पी हुई है। पुलिस ने कार के मालिक से 6 हजार 500 रुपये का चालान काटा है। पुलिस उन युवकों की तलाश करने में इस वक्त जुटी हुई है। वीडियो गुरुग्राम के साइबर हब इलाके का है। वीडियो में ये साफ नजर आ रहा है कि कुछ युवा Alto कार की छत पर बैठकर जाम छलका रहे हैं। वीडियो में आपको नजर आएगा कि दो युवक कार की खिड़की से लटककर हल्ला मचा रहे हैं। 

इसके अलावा एक युवक कार की छत पर पुशअप लगाता हुआ दिखाई दे रहा है। युवकों को इस दौरान बिल्कुल भी अपने जान की परवाह नहीं है। राह चलते किसी का भी एक्सीडेंट हो जाएगा इस बात की भी उन्हें परवाह नहीं है। वो अपनी ही मस्ती में दिखाई दे रहे हैं। पीछे की तरफ ड्राइविंग कर रहे कुछ लोगों ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। जब ये वीडियो पुलिस तक पहुंचा तो टीम ने इस पर तुरंत ही एक्शन ले लिया। अज्ञात के खिलाफ केस तक दर्ज करवा लिया गया है। फिलहाल उन युवकों का पता लगाया जा रहा है। 

मामले की जांच शुरू

इस पूरे मामले डीसीपी विरेंद्र विज ने कहा कि डीएलएप फेज 3 थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है। जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.