Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Chocolate Day: अपने पार्टनर को चॉटलेट के साथ-साथ भेजे ये रोमांटिक संदेश, रिश्ते में आएगी मिठास

इस चॉकलेट डे आप अपने पार्टनर को चॉकलेट के साथ-साथ प्यारे मैसेज, शायरी और कोट्स भी भेज सकते हैं।

Advertisement
Instafeed.org

By FARHEEN NAAZ | लाइफ स्टाइल - 08 February 2023

7 फरवरी से वैलेंटाइन डे की शानदार शुरुआत हो चुकी है। ये पूरा हफ्ता प्यार का है ऐसे में आप अपने पार्टनर पर खूब प्यार बरसाए। 9 फरवरी के दिन चॉकलेट डे मनाया जाने वाला है। इस दिन लोग एक-दूसरे को चॉकलेट देकर अपने प्यार का इजहार अपनों से करते हैं। लेकिन इस चॉकलेट डे आप अपने पार्टनर को चॉकलेट के साथ-साथ प्यारे मैसेज, शायरी और कोट्स भी भेज सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं चॉकलेट डे के मैसेज, शायरी और कोट्स पर यहां। 


1. Five Star की तरह दिखते हो

Munch की तरह शरमाते हो

Cadbury की तरह जब तुम मुस्कुराते हो

Kit Kat की कसम बहुत सुंदर नजर आते हो!

Happy Chocolate Day My love!


2. मीठा तो होना चाहिए,

मीठे से ज्यादा मीठा प्यार होना चाहिए,

दुनिया में कुछ ना हो इतना मीठा,

जितना मीठा अपना साथ होना चाहिए।

Happy Chocolate Day 2023


3. हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,

जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो,

यही तो अंदाज है जिंदगी जीने का,

न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो! 

हैप्पी चॉकलेट डे 2023


4. तेरा ये मीठा-सा प्यार,

लाया है मेरे जीवन में बहार,

प्यार की मिठास से सजा संसार

चॉकलेट डे पर मैं करती हूं प्यार का इजहार!

हैप्पी चॉकलेट डे 2023


5. आपके जीवन में भरे,

खुशियां अपार ऐसे,

खूब भरी होती है मिठास,

चॉकलेट में जैसे…

हैप्पी चॉकलेट डे 2023


6. सनम तेरा ये मीठा-सा प्यार,

लाया है मेरे जीवन में बहार,

प्यार की मिठास से सजा संसार

चॉकलेट डे पर

मैं करती हूं प्यार का इजहार!

Happy Chocolate Day Dear!

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.