Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

आपके शरीर का हाल बताते हैं नाखून, इन संकेतों के जरिए पता चलता है सेहत का राज

आपके नाखूनों का बदलता रंग आपकी सेहत के बारे में बहुत कुछ बयान कर देते हैं. जानिए नाखूनों के जरिए कैसे पता चलता है आपकी सेहत का हाल.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | लाइफ स्टाइल - 04 April 2021

आमतौर पर लोग नाखूनों की देखभाल को तवज्जो देना भूल जाते हैं, जबकि नाखून खूबसूरती की अहम हिस्सा होने के साथ ही स्वस्थ होने का भी अहसास कराते हैं. नाखूनों में किसी भी प्रकार का कोई परिवर्तन हो तो स्वास्थ्य के प्रति सचेत हो जाना चाहिए. आपके नाखूनों का बदलता रंग आपकी सेहत के बारे में बहुत कुछ बयान कर देते हैं. अगर हम ये कहें कि नाखून आपकी सेहत का हाल बयान करते हैं तो ये गलत नहीं होगा. जानिए नाखूनों के जरिए कैसे पता चलता है आपकी सेहत का हाल. 

हल्के नाखून

बहुत हल्के नाखून कभी-कभी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकते हैं. वे एनीमिया, दिल से संबंधित बीमारियों, यकृत की समस्याओं और कुपोषण आदि का कारण बन सकते हैं.

सफेद नाखून

अगर आपके नाखूनों का रंग ज्यादातर सफेद है तो यह लीवर की समस्या हो सकती है. ऐसे नाखून हेपेटाइटिस जैसी बीमारी का संकेत देते हैं. 

पीले नाखून

पीले नाखूनों का सबसे आम कारण फंगल संक्रमण हो सकता है. जैसे-जैसे संक्रमण ज्यादा होता जाता है वैसे नाखून की परत मोटी होकर टूट जाती है. कुछ मामलों में पीले नाखून थायराइड रोग, फेफड़ों की बीमारी, मधुमेह जैसी गंभीर समस्याएं पैदा कर सकते हैं.

नीले रंग के नाखून

नीले रंग के नाखून होने का मतलब है कि शरीर को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल रही है. यह फेफड़ों से संबंधित एम्फिसीमा का संकेत हो सकता है. साथ ही नीले रंग के नाखून दिल से संबंधित समस्याओं का कारण हो सकते हैं.

आधे सफेद और आधे गुलाबी नाखून

 नाखूनों का रंग आधा गुलाबी व आधा सफेद दिखाई दे तो ऐसा होना गुर्दे से जुड़ी समस्याएं होने का संकेत देता है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.