दुर्गा अष्टमी वाले दिन करें ये 5 खास उपाय, बरसेगी मां दुर्गा की कृपा

दुर्गा अष्टमी के दिन घर पर कन्या को बुलाकर उनका पूजन करने का विधान है. ऐसे में जानिए इस खास दिन कैसे आप कुछ उपाय करके मां दुर्गा को प्रसन्न कर सकते हैं.

  • 960
  • 0


नवरात्रि में आज अष्टमी तिथि के मौके पर मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा होती है. ऐसा कहा जाता है कि महागौरी प्रसन्न होकर भक्तों की हर मनोकामनाएं पूरी करती है और सारे पापों का नाश भी करती हैं. अश्विन मास के शुल्क पक्ष की अष्टमी तिथि पर महाअष्टमी के दिन घर पर कन्या को बुलाकर उनका पूजन करने का विधना है. कुछ लोग लेकिन महानवमी के दिन कन्या पूजन करते हैं. इस दिन देवी मां की कृपा पाने का विशेष अवसर होता है.  इस खास दिन मां की कृपा पाने के लिए कुछ विशेष उपाय है, जिन्हें करने से आपके घर में सुख-समृद्धि आ सकती है. जोकि निम्न तरह से दी गई है-

1. सुहागन को देना चाहिए श्रृंगार का सामान- महाअष्टमी वाले दिन सुहागिन को लाल रंग की साड़ी और श्रृंगार का सामान देना चाहिए. इससे घर परिवार में सुख और समृद्धि होती है. साथ ही धन की कभी कमी नहीं होती.

2. देवी मां को अर्पित करें ये चीजें- कन्या पूजन के साथ ही आप लाल रंग की चुनरी में एक सिक्के और बताशे को रखकर देवी मां को अर्पित कर सकते हैं. ऐसा करने से मां दुर्गा की कृपा आप पर बनी रहेगी. साथ ही भक्तों की सारी मनोकामनाएं भी पूरी होगी. 

3. कन्या पूजन- अष्टमी वाले दिन कन्या पूजन का खास महत्व होता है. इस दिन कन्याओं को घर पर बुलाकर भोजन कराया जाता है. इस दौरान आप उन्हें उनकी जरूरत की चीजें भी भेंट कर सकते हैं. ऐसा करने से मां देवी आप पर अपनी कृपा बनाए रखेंगी.

4. तुलसी के पौधे के आगे जलाएं 9 दीपक- महाअष्टमी के मौके पर आप तुलसी के पास 9 दीपक जलाएं और फिर परिक्रमा करें. ऐसा करने से रोगों से मुक्ति भी प्राप्त होगी. साथ ही नकारात्मक शक्ति भी आपसे दूर होती जाएगी.

5. करें ये खास उपाय: अष्टमी वाले दिन मां दुर्गा को आप लौंग की माला अर्पित करें. इसके बाद फिर लाल गुलाब के फूल से आप मां की पूजा करें. ऐशा करने से देवी मां आपको हर कष्ट से दूर करेंगी.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT