Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

"BEST FEMALE FACE OF FEB" Contest में भाग लीजिए और जीतिए एक शानदार स्मार्टफोन

instafeed एक कॉन्टेस्ट लेकर आया है जिसका नाम बेस्ट फीमेल फेस ऑफ़ फेब हैं। इस कॉन्टेस्ट के जरिए आप न सिर्फ अपनी खूबसूरती को दिखा सकती है बल्कि एक नई पहचान भी बना सकती है।

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | लाइफ स्टाइल - 20 February 2021

दुनिया में आपने बहुत से खूबसूरत चेहरे देखें होंगे। लेकिन कई चेहरे आपकी नजरों  में आ जाते है तो वही कुछ चेहरों आपकी नजरों  से अंजान रह जाते है। इन्ही छुपे हुए खूबसूरत चेहरों की पहचान कराने के लिए instafeed एक कॉन्टेस्ट लेकर आया है जिसका नाम बेस्ट फीमेल फेस ऑफ़ फेब हैं। इस कॉन्टेस्ट के जरिए आप न सिर्फ अपनी खूबसूरती को दिखा सकती है बल्कि एक नई पहचान भी बना सकती है। वही instafeed इस कॉन्टेस्ट के जरिए सभी  कॅालेज गर्ल्स, हाउसफाइफ और वर्किंग वूमन को यह मौका दे रहा है जिसे जीतकर वो न सिर्फ अपनी पहचान बना सकती है बल्कि एक शानदार गिफ्ट भी जीत सकती हैं। इस कॉन्टेस्ट में जीतने वाली फस्ट विनर को  बेहतरीन स्मार्टफोन, दूसरे और तीसरे विनर  को मिलेगा 7000 तक का शानदार ईनाम।


तो देर किस बात की इतने शानदार ऑफर का फायदा उठाने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कीजिए। 

https://www.instafeed.org/contest/febface

लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन करने के लिए इस तरह की तस्वीर आपको नजर आएगी।


रजिस्टर पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी कुछ बेसिक डिटेल्स भरनी होंगी। जिससे आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और आप इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले सकती है।


रजिस्ट्रेशन के बाद आपको अपनी बेस्ट फोटो अपलोड करनी होगी।


फोटो अपलोड करने के बाद अगर आप इस बेस्ट फीमेल फेस ऑफ़ फेब कॉन्टेस्ट को जीतना चाहते हैं तो इस लिंक के जरिए आप अपने दोस्तों या परिवार से अपनी फोटो के लिए वोट करवा सकती हैं।


अगर आपकी फोटो लोगों को पसंद आई और आपकी फोटो पर सबसे ज्यादा वोट मिले। तो आप इस कॉन्टेस्ट के विनर होगी और जीत सकेंगी शानदार गिफ्ट।


आप व्हाट्सएप, फेसबुक और ट्वीटर के जरिए भी आसानी से अपनी फोटो का लिंक शेयर कर सकती हैं और वोट पा सकती हैं।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.