भारत के साथ कोरोना की लड़ाई में साथ आया अमेरिका, जो बाइडेन और कमला हैरिस ने दिया समर्थन

अमेरिका ने भारत की तरफ कोरोना से लड़ने के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है. जानिए इस बारे में अब क्या कहते दिखे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन.

  • 1475
  • 0

भारत  और अमेरिका दो ऐसे देश है जो कोरोना के चलते काफी मार झेल चुके हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा भारत के कोरोना वैक्सीन बनाने के लिए जरूरी कच्चे माल के निर्यात पर रोक लगान के बाद भारत को करारा झटका लगा था. इन सबके बाद भारत की मदद करने के लिए यूके और यूएई जैसे देश सामने आए.  इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति के इस फैसले की काफी निंदा भी हुई, लेकिन भारतीय NSA अजित डोभाल और अमेरिकी NSA जेक सुलिवन की बातचीत के बाद अब ये मामला सुलझता हुआ दिखाई दे रहा है. अब अमेरिका ने अपने प्रतिबध वाले रुख से पीछे हाथ कर लिए है और इस तरह का सहयोग देने की बात कर रहा है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली: गली में तड़प-तड़प कर हुई कोरोना से बुजुर्ग की मौत, शव देखकर रोते रहे मासूम

इसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति की ओर से एक बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने भारत को मदद देने की प्रतिबद्धता को दोहराया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा-, ''महामारी की शुरुआत में जब हमारे अस्पतालों पर भारी दबाव था उस समय भारत ने अमेरिका के लिए जिस तरह सहायता की थी, उसी तरह भारत की जरूरत के समय में मदद करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. 

ये भी पढ़ें: ब्रिटेन के उस होटल के खरीदार बने मुकेश अंबानी जहां हुई थी जेम्स बॉन्ड सीरीज फिल्मों की शूटिंग

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ये बयान अमेरिकी सुरक्षा सलाहकर जेक सुलिवन के ट्वीट पर दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत के लोगों के साथ मुसीबत की घड़ी में साथ खड़े होने के लिए प्रतिबद्धता जताई है. इन सबके अलावा कमला हैरिस का भी बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि अमेरिका सरकार कोविड 19 के प्रकोप के समय भारत को अतिरिक्त सपोर्ट और सप्लाई मुहैया कराने के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रही है. हम भारत के लोगों के लिए प्रार्थना करते हैं, खासकर उसके बहादुर हेल्थकेयर वर्कर्स के लिए.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT