कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, नरेंद्र मोदी के विजन को बताया फेल

इस घोषणापत्र को जारी करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कई सारे वादे किए. उन्होंने कहा कि यूपी में बहुत सारी समस्या है.

  • 773
  • 0

भारत के सबसे बड़े राज्य में 10 फरवरी से पहले चरण का विधान सभा चुनाव मतदान होगा. चुनाव शुरू होने से पहले सभी राजनीतिक पार्टीयां भविष्य में सत्ता में आने के बाद का वादा करनी शुरू कर दी है. शुक्रवार को कांग्रेस ने भी अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है, जिसमें कई तरह के वादे किए गए है. 

ये भी पढ़ें:- BCCI के इस फैसले के बाद, ऋद्धिमान साहा की परमानेंट छुट्टी?

इस घोषणापत्र को जारी करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कई सारे वादे किए. उन्होंने कहा कि यूपी में बहुत सारी समस्या है. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा. उन्होंने घोषणापत्र के जरिए 20 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया. उन्होंने उत्तर प्रदेश के विश्वविघालय में भी चुनाव को लेकर एक सेक्शन जारी किया है. स्वास्थ पर भी उन्होंने फोकस किया है. 

ये भी पढ़ें:- फेसबुक लाइव पर आकर दंपति ने कि आत्महत्या, पत्नी की मौत

शिक्षा पर भी बजट बढ़ने की बात कही गई है. रोजगार पर भी उन्होंने मदद की बात कही है. प्रियंका गांधी ने कहा कि उनके सत्ता में आने से 1 लाख रुपए पर 5% ब्याज मिलेगा. नशीले पदार्थ में विद्धि को कम करने के ऊपर भी काम शुरू किया जाएगा. लोकल कल्चर के विकास के लिए यूथ फेस्टिवल भी कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें:- सोनू सूद ने बचाई घायल युवक की जान, गोद में उठाकर निकाला गाड़ी से बाहर, देखें वीडियो

इसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश में बदलाव की जरुरत है जोकि उत्तर प्रदेश से ही शुरू हो सकता है. हिंदुस्तान में प्रधानमंत्री का विजन फेल हो चुका है. देश को जो विजन दाहिए वो कांग्रेस सरकार ही दे सकती है. ये देश का विजन नहीं हो सकता कि आज देश में 40 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. अगर यूपी को एक नया विजन नहीं दिया गया तो देश को भी नहीं दिया जा सकता। इसलिए हमने यूपी के युवाओं के लिए एक नया विजन तैयार किया है. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT