Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

दिल्ली में बढ़ सकता है एक हफ्ते का लॉकडाउन, भारतीय वायुसेना ने यूं बढ़ाई लोगों की उम्मीद

इस वक्त जहां कोरोना के चलते दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है. वही, जानिए कैसे लोगों के बीच उम्मीद की किरण बने रही है भारतीय वायुसेना.

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | खबरें - 25 April 2021

कोरोना का कहर इस वक्त भी लगातार देश के राज्यों पर जारी है , लेकिनकोरोना वायरस के मरीजों के इलाज में उपयोग होने वाली रेमडेसिविर दवा का केंद्र ने महाराष्ट्र  का सप्लाई बजट अब बढ़ा दिया है. सीएम उद्धव ठाकरे ने बताया कि राज्य को 21 से 30 अप्रैल के बीच केंद्र की ओर से रेमडेसिविर दवा की 4.35 लाख वायल मिल जाएंगी. इस चीज को लेकर सीएम ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है.सीएम ठाकरे ने कहा , 'वर्तमान आपूर्ति 2.69 लाख वायल थी जिसे बढ़ाकर 4.35 लाख वायल किया गया है.' उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से इस बाबत एक पत्र प्राप्त हुआ है.

ये भी पढ़ें: कोरोना में लोगों की मदद नहीं कर पाने पर सोनू सूद हुए परेशान, कहा- हम फेल हो गए

दिल्ली में बढ़ सकता है एक हफ्ते का लॉकडाउन

इसके अलावा बात करें यदि दिल्ली की तो यहां कोरोना के चलते शनिवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 24,103 नए मामले सामने आए हैं.  चिंता की बात यहां ये रही है कि दिल्ली में इस दौरान 357 लोगों की मौत हो गई है. ये अब तक का सबसे भयानक और बड़ा आकंड़ा है. इसके अलावा दिल्ली में इस वक्त 93, 080 मरीजों का इलाज फिलहाल जारी है. वही, सूत्रों की माने तो दिल्ली सरकार हालातों को देखते हुए लॉकडाउन को एक हफ्ते और बढ़ा सकती है. सूत्रों की मानें तो दिल्ली सरकार लॉकडाउन बढ़ाने पर इस वक्त विचार रही है. इसका फैसला आज यानी रविवार के दिन लिया जाएगा.

बायोटेक कंपनी ने वैक्सीन के रेट किए तय

इन सबके अलावा शनिवार के दिन भारत बायोटेक ने अपनी वैक्सीन कोवैक्सीन के रेट तय किए है, जिसके आधार पर राज्य सरकारों को यह वैक्सीन 600 रुपये,  केंद्र सरकार को 150 रुपये और निजी अस्पतालों को 1200 रुपये में दी जाएगी. वही, एक्सपोर्ट ड्यूटी की कीमत 15-20 डॉलर रखी जाएगी.

ये भी पढ़ेंकोरोना काल में खुद को ऐसे वित्तीय तौर पर सुरक्षित रख सकते हैं आप, बुरे वक्त में आएगा ये काम

भारतीय वायुसेना ने बढ़ाई लोगों की उम्मीद

इन सबके बीच एक उम्मीद की आशा ये है कि शनिवार की तड़के 2 बजे भारतीय वायुसेना का एक सी-17 ग्लोबमास्टर विमान क्रायोजैनिक ऑक्सीजन टैंकर लेने के लिए हिंडन एयर बेस (गाजियाबाद) से सिंगापुर के चांगी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ. विमान सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर सिंगापुर पहुंचा. 4 खाली क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर लोड करने के बाद, सिंगापुर से पश्चिम बंगाल के पानागढ़ एयरबेस पर शाम 4.30 बजे ये विमान जा पहुंचा. वहां से इन टैंकर्स को ऑक्सीजन से भरकर देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजा जाएगा. 



Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll