कोरोना काल में खुद को ऐसे वित्तीय तौर पर सुरक्षित रख सकते हैं आप, बुरे वक्त में आएगा ये काम

कोरोना वायरस का कहर फिर से भारत पर मंडरा रहा है जानिए आने वाले वित्तीय संकट में आप कैसे खुद को रख सकते हैं सुरक्षित.

  • 1458
  • 0

देश में इस वक्त एक बार फिर से कोरोना अपने पैर पसारने का काम कर रहा है. कोरोना के बढ़ते मरीजों के चलते जहां एक तरफ राजस्थान में अब लॉकडाउन अगले महीने तक लग गया है. वही, दूसरी ओर दिल्ली में भी एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन जारी है. ऐसे में फिर से लोगों के बीच डर का माहौल बन गया है. वहीं, इस डर के माहौल में भी अपनी बचत को सही जगह निवेश करना काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है. क्योंकि मुश्किल वक्त में ही बचत का पैसा काम में आता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि कोरोना काल में आप अपने पैसे कहां सही निवेश कर सकते हैं.

इंश्योरेंस 

जीवन बीमा को सबसे सुरक्षित निवेश के तौर पर माना जाता है. ऐसे में कोरोना काल के दौरान ये काफी फायदेमंद है. आप अपनी बचत का कुछ हिस्सा यहां लगा सकते हैं. इसके अलावा आप हेल्थ इंश्योरेंस में भी निवेश कर सकते हैं. हेल्थ इंश्योरेंस बीमारी के वक्त में काफी आर्थिक मदद कर सकता है.

शॉट टर्म निवेश भी है बेहतर विकल्प

बाजार की स्थिति इस वक्त ठीक नहीं चल रही है. ऐसे में आप लॉन्ग टर्म नहीं बल्कि शॉर्ट टर्म निवेश का विकल्प चुन सकते हैं. इसके लिए शॉर्ट टर्म म्यूचुअल फंड्स या लिक्विड फंड्स में एसआईपी के सहारे आप निवेश कर सकते हैं. ऐसे में एफडी से ज्यादा रिर्टन आपको मिलेता रहेगा और यदि आपको जरूरत पड़ तो आप अपना फंड निकलवा भी सकते हैं.  वही, ऐसी जगह निवेश बिल्कुल न करें जहां कोई लॉक-इन पीरियड मौजूद न हो.

एफडी 

कोरोना में एक बार फिर से लोगों के बीच लोगों नौकरियां जाने का खतरा बना हुआ है. ऐसे में इस बार पुरी तरह से आप चीजों के लिए तैयार रहे. इसके लिए एक इमरेंजी फंड के लिए एफडी में आप निवेश कर सकते हैं. निवेश में कम से कम इतना जरूर हो कि यदि नौकरी या फिर कारोबार पर कुछ खतरा मंडराए तो कम से कम 6 महीने तक इस फंड के जरिए आपका गुजारा हो सकता है. इससे आप बुरे वक्त में अपने परिवार का सहारा बन सकते हैं. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT