कोरोना में लोगों की मदद नहीं कर पाने पर सोनू सूद हुए परेशान, कहा- हम फेल हो गए

कोरोना वायरस ने कितना भयानक रुप इस वक्त देश में ले लिया है, इसको लेकर जानिए कैसे चिंता जाहिर करते दिखे एक्टर सोनू सूद.

  • 1477
  • 0

कोरोना के दौरान लोगों के लिए मसीहा बने एक्टर सोनू सूद ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर को लेकर चिंता जाहिर की है. इसके अलावा उन्हें भी लोगों की मदद के लिए अस्पताल में बेड और दवाओं की व्यवस्था करने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. इस बात की जानकारी खुद सोनू सूद ने ट्वीट करके दी है. सोनू सूद ने सोमवार को ट्वीट करते हुए बताया कि वह खुद ही नहीं बल्कि उनकी टीम और यहां तक कि हेल्थकेयर सिस्टम भी लोगों के लिए फेल हो गया है. 

ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत पर बनी फिल्म न्याय: द जस्टिस का टीजर हुआ रिलीज, भड़क उठे फैंस

सोनू सूद ने अपने ट्वीट में लिखा ,"आजः मैंने 570 बेड के लिए रिक्वेस्ट किया. मैं सिर्फ 112 की व्यवस्था कर पाया. मैंने 1477 रेमडिसिविर की रिक्वेस्ट की लेकिन सिर्फ 18 की ही व्यवस्था कर पाया. हां, हम असफल हो गए. इसलिए हमारा हेल्थ केयर सिस्टम भी असफल हो गया." इसके साथ ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी ट्वीट को शेयर किया. इसके अलावा सोनू सूद ने लिखा ,"किसी को, कहीं आपकी जरूरत है." इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में उनके फैंस कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं और उन्हें चीयरअप कर रहे हैं.  उनकी कोशिशों की वापस से लोग तारीफ कर रहे हैं. 

ये भी पढ़े:20 साल से गौशाला में काम कर रहे हैं खान चाचा, धार्मिक एकता की पेश की मिसालs

आपको हम यहां जानकारी दे देते हैं कि सोनू सूद पिछले हफ्ते कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. इसकी जानकारी भी उन्होंने ट्वीट करके दी थी. जबकि उन्होंने हाल ही में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज तक ले ली थी. सोनू सूद ने अपने ट्वीट में लिखा- , ''मैं सभी को बताना चाहता हूं कि आज सुबह मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है. मैंने सावधानी के साथ खुद को क्वारनटीन कर लिया है और अपना ख्याल रख रहा हूं, लेकिन चिंता मत कीजिए इससे मुझे आपको मदद करने के लिए और समय मिल गया है. याद रखिए मैं हमेशा आपके साथ हूं.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT