बाहरी कर्ज के मामले में पाकिस्तान का हालत पस्त, जानिए भारत के पड़ोसी देशों का हाल

सबसे ज्यादा हालत ढ़िली पाकिस्तान की है. स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने जो आंकड़ा जारी किया है, उसमें जो मौजूदा सरकार है इमरान खान की, उसने कुल 20.7 ट्रिलियन पाकिस्तानी रुपये का कर्ज लिया है.

  • 821
  • 0

दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाएं कोरोना की वजह से काफी बदतर हो चुकी है. बाहरी खर्च काफी ज्यादा बढ़ चुके है. इसका मुख्य कारण कमाई में भारी गिरावट तो है ही, वहीं दूसरी तरफ हेल्थ इंफ्रा में खर्च ज्यादा होना है.

ये भी पढ़ें:- साउथ एक्ट्रेस हमसा नंदिनी को हुआ कैंसर, सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

हालांकि भारत के साथ-साथ इनके पड़ोसी मुल्क की बात करें तो चीन अभी सबसे ज्यादा कर्ज में डूबा हुआ है और सबसे कम बांग्लादेश. सबसे ज्यादा हालत ढ़िली पाकिस्तान की है. स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने जो आंकड़ा जारी किया है, उसमें जो मौजूदा सरकार है इमरान खान की, उसने कुल 20.7 ट्रिलियन पाकिस्तानी रुपये का कर्ज लिया है, जिसके बाद पाकिस्तान का कर्ज आसमान छू लिया है और बढ़कर 50.5 ट्रिलियन पाकिस्तानी रुपये हो चुका है. डॉलर में इतने पैसे का मतलब लगभग 282 अरब डॉलर है.

ये भी पढ़ें:- शेयर बाजार पर नजर आया ओमिक्रॉन का असर, इतने अंक से ज्यादा गिरा सेंसेक्स

भारतीयों के ऊपर अगर कर्ज की बात करें तो  भारत के हर नागरिक पर 407.14 डॉलर का कर्ज बैठता है. 2021 में समाप्त हुए वितिय वर्ष तक 570 अरब डॉलर के कुल कर्ज था. यह कर्ज पिछले 1 साल में लगभग 11.6 अरब डॉलर बढ़ा है.

ये भी पढ़ें:- इन 5 बातों को ध्यान में रखकर आप बच्चों को रख सकते हैं ठंड से सुरक्षित

जीडीपी के हिसाब से चीन दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है लेकीन सबसे ज्यादा कर्ज भी उसी पर है. चीन पर कुल कर्ज 13,009.03 अरब डॉलर है. बांग्लादेश पर कुल बाहरी कर्ज 45 अरब डॉलर ही है. वहीं प्रति व्यक्ति कर्ज की बात करें तो लगभग 264.70 डॉलर का औसतम आता है. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT