Story Content
चांद की वैसे तो कई सारी तस्वीरें नासा और इसरो जैसी अंतरिक्ष एजेंसियों ने खींची हैं, लेकिन पुणे के रहने वाले एक 16 साल के लड़के ने जिस तरह से चांद की अद्भूत तस्वीरें ली है, उसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. यहां हम बात कर रहे हैं पुणे के रहने वाले प्रथमेश जाजू (Prathamesh Jaju) की जिन्होंने चांद की जो तस्वीरें ली है, उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि मानों काफी करीब से उन्होंने ये तस्वीरें ली है. अब उनके द्वारा ली गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
प्रथमेश ने चांद की इन तस्वीरों को खींचने में काफी मेहनत की गई है. चांद की बेहद शानदार और रंगीन तस्वीरें क्लिक करने वाले प्रथमेश ने 50 हजार से अधिक फोटो खींची है. 186 गीगाबाइट डेटा का इस्तेमाल किया गया है. प्रथमेश ने बताया कि वह ऐस्ट्रोफिजिसिस्ट बनना चाहते हैं. फिलहाल ऐस्टोफोटोग्राफी करना उनका शौक है.
ये भी पढ़ें: बड़ी राहत: 1 लाख से ज्यादा लोगों ने किया Corona से रिकवर, मौतों का आंकड़ा 4 हजार से कम




Comments
Add a Comment:
No comments available.