नहीं रहे सीनियर पत्रकार कमाल खान, CM ने व्यक्त की संवेदना

सोशल मीडिया पर कमाल खान के निधन की खबर फैलते ही उनके फैन्स ने संवेदनाएं प्रकट करनी शुरू कर दी. उनके निधन पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नें भी अपनी संवेदना व्यक्त की है.

  • 955
  • 0

पत्रकारिता की दुनिया में अपना अहम योगदान देने वाले उत्तर प्रदेश के सीनियर पत्रकार कमाल खान का हार्ट अटैक से स्वर्गवास हो गया. लखनऊ निवासी कमाल खान एनडीटीवी चैनल में एक वरिष्ठ रिपोर्टर थे. वो अपने अलग अंदाज के पत्रकार थे. 

ये भी पढ़ें:-Baby Planning के सवाल पर ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का हैरतंगेज़ जवाब

सोशल मीडिया पर कमाल खान के निधन की खबर फैलते ही उनके फैन्स ने संवेदनाएं प्रकट करनी शुरू कर दी. उनके निधन पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नें भी अपनी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि पत्रकारिता की यह अपूरणीय क्षति है. कमाल खान चौथे स्तंभ व निष्पक्ष पत्रकारिता के एक मजबूत प्रहरी थे. परवरदिगार उनकी आत्मा को शांति दे.

ये भी पढ़ें:-चरवाहों के लिए 10 लाख रुपये जीतने का मौका, सरकार ने डेयरी उद्योग के लिए विचार मांगे

आपको बता दें एनडीटीवी में कमाल खान एक एग्जिक्यूटिव एडिटर थे. उनकी शानदार पत्रकारिता के लिए उन्हें रामनाथ गोयनका अवॉर्ड भी मिला था. वहीं राष्ट्रपति ने उनके बेहतरीन पत्रकारिता के लिए उन्हें गणेश शंकर विद्यार्थी अवार्ड से भी सम्मानित किया था. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT