कोरोना का कहर कम करने के लिए बाजार में आया नया स्प्रे

कोविड के उपचार के लिये देश का पहला नेज़ल स्प्रे बनकर तैयार हो चुका है,

  • 809
  • 0

कोविड के उपचार के लिये देश का पहला नेज़ल स्प्रे बनकर तैयार हो चुका है, बुधवार को ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स और कनाडाई कंपनी बायोटेक की साझेदारी ने इस स्प्रे को भारतीय बाज़ार में उतारा है, यह नेज़ल स्प्रे कोरोना से संक्रमित युवाओं को लिये रामबाण सिद्ध होगा. यह स्प्रे युवाओं में कोविड के संक्रमण को गंभीर होने से रोकने के लिये बहुत कारगर सिद्ध हो सकता है. सोमवार को ही इस स्प्रे को डीसीजीआई से भी मंजूरी मिल गई थी. इस स्प्रे का कार्य नाक के अंदर ही कोरोना के वायरस को मारने का होगा साथ ही संक्रमण को फेफड़ों तक ना पहुँचने देना भी इस स्प्रे का काम होगा. 

यह भी पढ़ें:BCCI के इस फैसले के बाद, ऋद्धिमान साहा की परमानेंट छुट्टी?

कंपनी के विशेषज्ञों का कहना है कि यह नेज़ल स्प्रे नाइट्रिक ऑक्साइड का तरह है, जो नाक के ऊपर की सतह पर वायरस के प्रभाव का खात्मा करने में सहायक होगा. जब नाक के म्यूकोसा पर इसकी छींटें पड़ेंगी तो यह वायरस को फेफड़ों तक जाने से पहले ही नष्ट कर देगा. ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के एक आला दर्जे के अफसर रॉबर्ट क्रॉकार्ट का कहना है कि, हम सबको यह उम्मीद है कि यह संक्रमितों को बहुत महत्वपूर्ण और सही वक्त पर उपचार के नये विकल्प प्रदान करेगा.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT