Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी मामले में FIR दर्ज वहीं उनके पिता के खिलाफ भी बिजली विभाग के अधिकारियों को धमकाने का आरोप लगा

SP MP Zia Ur Rehma Barq : सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी मामले में FIR दर्ज कर ली गई है। और वहीं उनके पिता के खिलाफ भी बिजली विभाग के अधिकारियों को धमकाने का आरोप लगा है।उत्तर प्रदेश के संभल जिले में समाजवादी पार्टी के लोकसभा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

Advertisement
Image Credit: instagram
Instafeed.org

By Nisha Bhisht | Faridabad, Haryana | राजनीति - 19 December 2024


SP MP Zia Ur Rehma Barq : सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी मामले में FIR दर्ज कर ली गई है। और वहीं उनके पिता के खिलाफ भी बिजली विभाग के अधिकारियों को धमकाने का आरोप लगा है।उत्तर प्रदेश के संभल जिले में समाजवादी पार्टी के लोकसभा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

 सरकार ने सपा सांसद के खिलाफ बिजली चोरी के मामले में FIR दर्ज की है। बिजली विभाग ने सेक्शन 135 इंडियन इलेक्ट्रिसिटी एक्ट अमेनड्मन्ट) 2003 के तहत मामल दर्ज किया कराया है। वहीं बर्क के पिता पर बिजली विभाग की जांच टीम के अधिकारियों को धमकाने का आरोप लगा है। इसलिए उनके खिलाफ भी FIR दर्ज की जाएगी।

 बिजली विभाग की टीम गुरुवार सुबह सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पहुंची थी। यहां उन्होंने बिजली की खपत और लोड की जांच करी। जांच टीम ने बताया कि उनके घर पर तीन मीटर लगे थे, इनमें से दो मीटर के साथ छेड़छाड़ की जाने की बात सामने आई है। दोनों मीटर 2 Kw के थे जबकि उनके घर में बिजली का लोड 8 से 9 Kwतक है।

 बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जब टीम उनके घर पहुंची तो वो घर का ताला ही नहीं खोल रहे थे। इस दौरान बर्क के पिता ने दो जेई और उनके परिवार को धमकी भी दी।

बिजली विभाग ने बताया कि सपा सांसद के घर का बिजली बिल जीरो आया था जिसकी जांच होगी। उनके घर में आगे और पीछे एक-एक मीटर लगा है। ये दोनों मीटर दो-दो किलोवाट के है जबकि उनके घर बिजली का लोड 16 kw  का पाया है। इस जांच में दोनों किलोवाट में छेड़छाड़ की बात सामने आई है।

 आपको बता दें कि बर्क को बिजली चोरी करने के मामले में जुर्माने से लेकर तीन साल की सजा दी जा  सकती है। पहले भी उनके खिलाफ संभल में दंगा भड़काने के आरोप में  FIR दर्ज की जा चुकी है।

 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.