Story Content
जम्मू-कश्मीर में जो आतंकी हमला हुआ था उसकी हर तरफ निंदा होती नजर आ रही है। कश्मीर के साथ-साथ दुनियाभर के लोग और कई मुस्लिम संगठन इसकी निंदा करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच गुरुवार के दिन ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन चीफ असुद्दीन ओवैसी ने देशभर के मुस्लमनों से एक खास अपील कर डाली।
उन्होंने अपनी बात रखते हुए कई चीजों का जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'जैसा आप सब जानते हैं कि पहलगाम में पाकिस्तान के लश्कर ए तैयबा के दहशतगर्दों ने 27 से ज्यादा लोगों की जानें ली हैं और कई घायल लोग अस्पताल में जिंदगी मौत से लड़ रहे हैं।' असदुद्दीन ओवैसी ने आगे ये भी कहा कहा, 'इस दहशतर्दी और वहशियत के खिलाफ मेरे आप सभी लोगों से अपील है कि आप जब कल जुम्मे की नमाज पढ़ने जाएंगे तो अपनी बाजुओं पर काली पट्टी बांधकर जाइए, ताकि हम मिलकर एक पैगाम दे सकें कि हम भारतीय विदेशी ताकतों को देश के अमन और इत्तेहाद को कमजोर करने नहीं देंगे। इस हमले की वजह से शर-परस्तों को हमारे कश्मीरी भाइयों को निशाना बनाने का मौका मिल गया है। तमाम भारतीयों से मैं अपील करता हूं कि वो दुश्मन की चाल में ना फंसे।
कल्त की नहीं होगी इजाजत
AIMIM सांसद ने कहा, 'हम दहशतगर्दों की इस हरकत की निंदा करते हैं। हम इन दहशतगर्दों को कभी दीन-ए-इस्लाम का सहारा लेकर लोगों के कत्ल करने की इजाजत नहीं दे सकते। हम कभी भी इस बात को बर्दाश्त नहीं कर सकते कि बाहर की ताकतें आकर हमारे देशवासियों की जान लें। इसलिए हम लोगों को मिलकर उनकी निंदा करनी चाहिए।'




Comments
Add a Comment:
No comments available.