Story Content
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री रघुराज सिंह ने होली को लेकर ऐसा विवादित बयान दिया है, जिसको लेकर काफी ज्यादा बवाल मच गया है। योगी सरकार में श्रम एवं सेवायोजना विभाग के मंत्री रघुराज सिंह ने अपनी बात रखते हुए कहा कि मुस्लिम इस बार हिजाब पहनें जिससे उनकी टोपी और शरीर होली में बचे रह सकृ। अपनी बात रखते हुए मंत्री ने कहा होली में जिसको रंग से बचना है वह त्रिपाल का हिजाब पहने जैसे मुस्लिम महिलाएं पहनती हैं वैसे पुरुष भी पहनें ताकि उनकी टोपी और शरीर बचे रह सके अन्यथा वह घर पर रहे।
इसके अलावा रघुराज सिंह ने आगे विवादित बयान देते हुए कहा कि होली में व्यवधान उत्पन्न करने वालों की तीन जगह हैं ,जेल या प्रदेश छोड़ दे अन्यथा यमराज के पास अपना नाम लिखवा दे। इतने पर भी रघुराज सिंह ने अपनी बात खत्म नहीं की। उन्होंने राज्य स्थित अलीगढ़ में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मंदिर बनने की मांग का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि इन लोगों को बहुंख्यकों का सम्मान करना चाहिए। इसीलिए AMU में राममंदिर बने इसकी मैं मांग करता हूं। अगर बनता है तो सबसे पहली ईंट मैं रखूंगा। वहां मंदिर के लिये अपना सबकुछ न्योछावर कर सकते हैं।
संभल के सीओ के बयान का सीएम योगी ने दिया साथ
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार रमजान का दूसरा जुमा और होली एक ही दिन पड़ रहे है। इसी संदर्भ में सीओ अनुज चौधरी ने बयान दिया था कि होली साल में एक बार आती है। जबकि जुमा 52 बार आता है, जिसको रंग से दिक्कत है वो घर में रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संभल के सीओ के बयान को दोहराते हुए कहा कि अधिकारी पहलवान है, पहलवान की तरह बोलेगा।




Comments
Add a Comment:
No comments available.