Story Content
दिल्ली विधानसभा
चुनाव में उम्मीदवरों का शोर बड़े जोश के साथ हो रहा है। आपको बता दे कि दिल्ली
उपचुनाव में 8 फरवरी से वोट डाले जाएंगे। चुनाव
जीतने के लिए सभी दल अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं। दिल्ली चुनाव में इस बार एक से
बड़े एक उम्मीदवार खाड़े हुए हैं। दिल्ली चुनाव में
शामिल उम्मीदवारों की एजुकेशन
क्वालिफिकेशन की बात करे तो कई पांचवी पास है तो कोई PHD किए हुए है। इस बार के चुनाव में उम्मीदवारों के
चयन में नई दिशा और नजरिया देखने को मिलेगा।
दिल्ली चुनाव में कई
ऐसे उम्मीदवार है जिनकी Educational Qualification तो
साधारण है लेकिन उन्हें जनता की मुश्किलों और समस्याओं को समझने की गहरी समझ है।
वही जिन उम्मीदवारों ने PHD की है वह अपनी बनाई गई नीतियों से जनता का भरोसा
जीतने की कोशिश कर रहे हैं।
क्या है उम्मीदवारों
की Educational Qualification
BJP, कांग्रेस और AAP के उम्मीदवारों में
कई ऐसे उम्मीदवार है जो कम पढ़े लिखे हैं और कई ऐसे उम्मीदवार है जो PHD किए हुए हैं। आइए उनके बारे में जानते है
o
प्रवेश
वर्मा जो BJP उम्मीदवार हैं इन्होंने MBA की डिग्री हासिल कर रखी है।
o
संदीप दीक्षित जो
कांग्रेस से उम्मीदवार हैं,
ने पीजी डिप्लोमा किया है।
o
वही AAP के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने IIT खड़गपुर से बीटेक किया है।
वजीरपुर सीट से
कांग्रेस की उम्मीदवार रागिनी नायक ने PHD की डिग्री करी है।
वहीं कालकाजी सीट पर BJP उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी LLB तक पढ़ाई की है। AAP की उम्मीदवार आतिशी की बात करे तो उन्होने मास्टर
की डिग्री हासिल कर रखी है। वहीं कांग्रेस की अलका लांबा ने BA किया है।




Comments
Add a Comment:
No comments available.