Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

दिल्ली चुनाव: ओवैसी का केजरीवाल और मोदी पर हमला, ओखला को बताया ‘कचरे का माउंट एवरेस्ट’

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल और मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने ओखला में विकास कार्यों की विफलता पर सवाल उठाते हुए AAP सरकार पर वादे पूरे न करने का आरोप लगाया।

Advertisement
Image Credit: social media
Instafeed.org

By Shraddha Singh | Delhi, Delhi | राजनीति - 04 February 2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में जुटी हैं। इसी क्रम में रविवार (2 फरवरी, 2025) को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक रैली में आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल पर वादे पूरे न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पांच साल पहले किए गए वादे अब भी अधूरे हैं।

ओखला में अधूरे वादों पर सवाल

ओवैसी, ओखला से AIMIM उम्मीदवार शिफा उर रहमान के प्रचार के लिए पहुंचे थे। उन्होंने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2020 के मेनिफेस्टो में घर-घर राशन और पीने के पानी की सुविधा देने की बात कही गई थी, लेकिन कुछ भी नहीं हुआ। "ओखला के लोगों से किए गए वादे सिर्फ कागजों पर रह गए, पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है," ओवैसी ने कहा।

‘ओखला बना कचरे का माउंट एवरेस्ट’

ओवैसी ने ओखला की दुर्दशा पर सवाल उठाते हुए कहा, "यहां सफाई व्यवस्था बदहाल है, कचरे के ढेर लगे हैं। मोदी और केजरीवाल ने दिल्ली का पूरा कचरा ओखला में डालकर इसे ‘कचरे का माउंट एवरेस्ट’ बना दिया है।" उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ओखला में पानी नहीं मिलेगा, तो केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्यासे रहेंगे।

केजरीवाल को बताया ‘डीलर’, वोट पतंग पर डालने की अपील

ओवैसी ने AAP विधायक पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में ओखला की हालत बद से बदतर हो गई है। "यहां नेता नहीं, डीलर बैठे हैं। जनता की परेशानियों का हल निकालने की बजाय वे सिर्फ डीलिंग में लगे हैं," उन्होंने कहा।

‘मोहन भागवत को लिखा था लव लेटर’

दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि केजरीवाल ने राजधानी में बड़े-बड़े स्कूल बनाने का दावा किया था, लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर है। "तेरे वादों के सामने तो जन्नत-ए-शद्दाद भी फीकी लगती है," उन्होंने तंज कसते हुए कहा। ओवैसी ने यह भी आरोप लगाया कि केजरीवाल ने RSS प्रमुख मोहन भागवत को "माय डियर" लिखकर चिट्ठी भेजी थी। उन्होंने समर्थकों से अपील की, "कोई भी मलाई ऑफर करे, खाओ, लेकिन डीलर को साफ बता दो कि वोट तो पतंग (AIMIM का चुनाव चिन्ह) पर ही पड़ेगा।"

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.