Story Content
20 फरवरी की शाम को 4:30 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है। नए सीएम कैबिनेट सदस्यों के साथ रामलीला मैदान में शपथ लेने वाले हैं। इसको लेकर अभी से ही रामलीला मैदान में तैयारी शुरू कर दी गई है। शाम के वक्त आज शपथ ग्रहण और सरकार गठन दोनों चीजों को लेकर बीजेपी की बैठक होने वाली है। इस विधायक दल में समय और तारीख को लेकर फैसले लिए जाएंगे। बैठक में शपथ ग्रहण समारोह के इंचार्ज विनोद तावड़े और तरूण चुग भी शामिल होने वाले हैं।
इसके अलावा दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और दिल्ली बीजेपी संगठन के पदाधिकारी भी इस काम के लिए मौजूद रहने वाले हैं। बैठक में शपथ ग्रहण की तैयारियां, सीटिंग अरेंजमेंट और गेस्ट लिस्ट पर भी फैसला लिया जाने वाला है। इन सबके अलावा आज ही कार्यवाहक सीएम आतिशी ने कहा, ''दिल्ली चुनाव के नतीजे आए दस दिन बीत गए हैं। दिल्ली वालों ने उम्मीद की थी कि 10 फरवरी को शपथ ग्रहण होगा और फिर उनका काम शुरू होगा, लेकिन जनता इंतजार करती रह गई। इससे यह साबित हो गया है कि बीजेपी के पास दिल्ली की सरकार चलाने के लिए सीएम का एक भी चेहरा नहीं है।''
सीएम की रेस में शामिल ये नेता
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री पद की रेस में प्रवेश वर्मा, बीजेपी की दिल्ली इकाई के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता और सतीश उपाध्याय को शामिल होते हुए देखा जा रहा है। इसके अलावा पवन शर्मा, आशीष सूद, रेखा गुप्ता और शिखा राय सहित अन्य को भी मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रूप में देखा जा रहा है।




Comments
Add a Comment:
No comments available.