Story Content
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ मेले को लेकर विवादित बयान देती हुई नजर आई हैं। उन्होंने इसके अलावा केंद्र सरकार और यूपी की योगी सरकार पर भी निशाना साधने का काम किया है। महाकुंभ की व्यवस्था पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा,' महाकुंभ 'मृत्यु कुंभ' में बदल गया है। मैं महाकुंभ और गंगा मां का सम्मान करती हूं, लेकिन कोई योजना नहीं है। अमीरों और वीआईपी लोगों के लिए ₹1 लाख तक के कैंप (टेंट) उपलब्ध हैं, लेकिन गरीबों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। मेले में भगदड़ की स्थिति आम है, लेकिन उचित प्रबंधन जरूरी है। आपने क्या योजना बनाई थी?”
इसके अलावा ममता बनर्जी ने उन आरोपों को भी खारिज कर दिया, जिसमें बीजेपी ने कहा था कि उनका बांग्लादेशी कट्टरपंथियों से संबंध है। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा, "अगर भाजपा यह साबित कर दे कि मेरा बांग्लादेशी कट्टरपंथियों से कोई संबंध है तो मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगी।" इसके अलावा अपनी बात रखते हुए उन्होंने आगे कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भाजपा विधायकों की शिकायत करेंगी, जो उन पर झूठे आरोप लगा रहे हैं।
ममता बनर्जी के खिलाफ नारेबाजी
वहीं, ममता बनर्जी के मृत्यु कंभ वाले बयान पर पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी और बाकी बीजेपी विधायकों ने जमकर विरोध जताया। साथ ही उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन भी हुआ। अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा बंगाल के कुछ इलाकों में राष्ट्र विरोधी गतिविधियां बढ़ रही है और इसके लिए ममता बनर्जी जिम्मेदार हैं।




Comments
Add a Comment:
No comments available.