Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

हरियाणा में विनेश फोगाट ने दर्ज करवाई जीत, जानिए कितनी है उनकी संपत्ति

आज मंगलवार के दिन हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं। कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरी विनेश फोगाट ने जीत हासिल की है। उन्होंने बीजेपी के कैप्टन योगेश बैरागी को हराने का काम किया है।

Advertisement
Image Credit: विनेश फोगाट
Instafeed.org

By Tarun Yadav | Delhi, Delhi | राजनीति - 08 October 2024

आज मंगलवार के दिन हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं। कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरी विनेश फोगाट ने जीत हासिल की है। उन्होंने बीजेपी के कैप्टन योगेश बैरागी को हराने का काम किया है। विनेश का यह पहला चुनाव था और जहां एक तरफ राज्य में शुरूआती बढ़ते के बाद कांग्रेस के हाथ से सारी बाजी निकलती हुई नजर आ रही है। इसके बीच भी विनेश फोगाट ने अपनी अच्छा पकड़ बनाने कामयाबी हासिल की है। ऐसे में आइए जानते हैं उनसे जुड़ी खास बातों के बारे में यहां। 

विनेश फोगाट ने बीजेपी पार्टी के नेता योगेश कुमार को 6 हजार से ज्यादा वोटों से मात देने का काम किया है। वहीं, रेसलर कविता रानी विनेश के खिलाफ भी नहीं टिक पाई। विनेश फोगाट की संपत्ति की बात करें तो उन्होंने जब विधानसभा चुनाव के नामांकन के दौरान जो हलफनामा दर्ज करवाया था, उसके मुताबिक विनेश फोगाट की कुल संपत्ति सालान य वित्त वर्ष 2023-2024 के लिए 13 लाख 85 हजार 152 रुपये हैं। वहीं, उनके पति सोमवीर राठी की सालाना इनकम 3 लाख 44 हजार 220 रुपये है।

सोमवीर राठी ने शेयर बाजार में लगाया पैसा

विनेश फोगाट ने शेयर बाजार में एक भी रुपये का निवेश नहीं किया है, लेकिन इनके पति ने शेयर बाजार में कई कंपनियों में निवेश किया है। विनेश के पति सोमवीर राठी ने कुल 6 कंपनियों में 19 लाख 7 हजार का निवेश कर रखा है। विनेश फोगाट ने 1.50 लाख प्रीमियम का इंश्योरेंस भी करा रखा है। वहीं, इनके पति के पास 14 लाख 59 हजार की प्रीमियम वैल्यू वाली पॉलिसी है।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.