Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

NCP प्रमुख की मां के बयान से अटकलें तेज, क्या शरद पवार- अजित पवार आएंगे साथ?

अजित पवार की माता आशाताई पवार के बयान से एक बार सियासी हल्कों में शरद पवार और अजित पवार दिग्गजों के एक साथ आने के कयास लगने शुरू हो गए हैं।

Advertisement
Image Credit: शरद पवार
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | Delhi, Delhi | राजनीति - 01 January 2025

अजित पवार की माता आशाताई पवार के बयान से एक बार सियासी हल्कों में शरद पवार और अजित पवार दिग्गजों के एक साथ आने के कयास लगने शुरू हो गए हैं। नए साल के मौके पर आशाताई ने पवार परिवार के एक साथ आने की बात कही है। अजित पवार की माता साल के पहले दिन पंढरपूर मे भगवान विठ्ठल के दर्शन के लिए गईं थी, जहां उन्होंने इस बात को रखा। 

उन्होंने चाचा (शरद पवार) और भतीजे (अजित पवार) के एक साथ आने के लिए भगवान से प्रार्थना की. इसके बाद से सियासी गलियारों में ये सुगबुगाहट शुरू हो गई है कि क्या पवार परिवार फिर से एक साथ आएगा।


जन्मदिन के मौके पर दिखे ये चेहरे


शरद पवार के जन्मदिन के मौके पर उनके भतीजे, एनसीपी प्रमुख और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। उनके साथ उनका पूरा परिवार था और कई बडे़ नेता भी मौजूद रहे। यह नजारा देखने के बाद पवार की फैमिली एकसाथ आने की अटकलें चल रहीं थी। राजनीति में कुछ भी संभव हो सकता है। इसलिए शरद पवार के घर जन्मदिन पर जाना और आज अजित पवार की माता ने चाचा भतीजा एकसाथ आने की इच्छ व्यक्त करना यह बड़े संकेत मिल रह हैं।


मैराथन की होगी बैठक


बताया जा रहा है कि 8 और 9 जनवरी को मुंबई में NCP शरद पवार गुट की मैराथन बैठक होने वाली है। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के युवा अध्यक्ष, महिला अध्यक्ष, छात्र अध्यक्ष, महिला प्रदेश अध्यक्ष समेत विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रमुख बदल जाएंगे। इसके अलावा, प्रदेश अध्यक्ष के बदलाव को लेकर भी जांच चल रही है लेकिन पार्टी में सिर्फ एक गुट इस बात पर अड़ा है कि जयंत पाटील को ही प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए।


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.