Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

सचिन ने 1 साल में तो कोहली ने सिर्फ 10 दिन में रचाई इतिहास, 50 वनडे शतक जड़ने वाले बने पहले बल्लेबाज

विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. किंग कोहली अब अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

Advertisement
Image Credit: विराट कोहली
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खेल - 15 November 2023

विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. किंग कोहली अब अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट ने विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 117 रन की पारी के दौरान कई रिकॉर्ड बनाए. किंग कोहली ने 291 मैचों की 279वीं पारी में अपना 50वां शतक पूरा किया जबकि सचिन को यहां तक ​​पहुंचने में 452 पारियां लगीं. कुछ दिन पहले ही अपने 35वें जन्मदिन पर विराट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 49वां शतक लगाकर सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी की थी.

सचिन तेंदुलकर का पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

44वें ओवर में बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में विराट कोहली टिम साउदी की गेंद पर डेवोन कॉनवे को कैच दे बैठे. वह 113 गेंदों पर 117 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने नौ चौके और दो छक्के भी लगाए. श्रेयस अय्यर के साथ 128 बॉल पर 163 रन की पार्टनरशिप हुई. इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किये. अब वह विश्व कप के एक संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गये हैं. यहां भी उन्होंने सचिन तेंदुलकर का 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, 'क्रिकेट के भगवान' ने 2003 वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे.

वर्ल्ड कप का तीसरा शतक 

रनमशीन कहे जाने वाले विराट कुछ दिन पहले तक शतकों के सूखे से गुजर रहे थे. 1021 दिनों तक उनके बल्ले से कोई अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं निकला. वह रन तो बनाएंगे और शतक के करीब भी पहुंचेंगे, लेकिन दोहरे अंक को तिहरे अंक में नहीं बदल पाएंगे. अब वह एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं. वर्ल्ड कप का अपना तीसरा शतक लगाया है. वह शुरुआती ओवरों में गेंदबाजों पर आक्रमण कर रहे हैं.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.