ODI: वनडे में फिर लगे 6 छक्के, Jaskaran ने लगाए 6 गेंदों पर 6 छक्के

क्रिकेट में एक और बड़ा कारनामा रच दिया गया है. भारतीय मूल के अमेरिकन क्रिकेटर जसकरण मल्होत्रा ने वनडे क्रिकेट में 6 गेंद पर 6 छक्के लगाकर अनोखा कारनामा किया है.

  • 1359
  • 0

क्रिकेट में एक और बड़ा कारनामा रच दिया गया है. भारतीय मूल के अमेरिकन क्रिकेटर  जसकरण मल्होत्रा ने वनडे क्रिकेट में 6 गेंद पर 6 छक्के लगाकर अनोखा कारनामा किया है. जसकरण मल्होत्रा वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कमाल करने वाले तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं. मल्होत्रा से पहले वनडे में ऐसा कारनामा साउथ अफ्रीका के हर्शल गिब्स और भारत के स्टार युवराज सिंह कर रखा है. पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेले गए मैच में जसकरण ने तूफानी बल्लेबाजी की और 124 गेंद पर 173 रन की विस्फोटक पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 16 छक्के औऱ 4 चौके जमाए. हर्शल गिब्स ने साल 2007 में नीदरलैंड के 

खिलाफ 6 गेंद पर 6 छक्के लगाने में सफलता पाई थी. वहीं, जसकरण मल्होत्रा ने गौड़ी टोक के एक ओवर में 6 गेंद पर 6 छक्का लगाया. ओमान में खेले गए वनडे मैच में यह 31 वर्षीय खिलाड़ी 10वें ओवर में क्रीज पर आया जब टीम के 3 

विकेट गिर चुके थे. इसके बाद इस बल्लेबाज ने कमाल को बल्लेबाज़ीकी. अमेरिका के क्रिकेट इतिहास में यह दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. जसकरण अब अमेरिकी की ओर से वनडे में पहला शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले लआरोन जोन्स साल 2019 में अमेरिका की ओर से वनडे में यूएई के खिलाफ 95 रन बनाने में सफल रहे थे. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT