Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

मेसी मस्त, नेमार पस्त, ब्राजील को हराकर अर्जेंटीना 28 साल बाद बना चैंपियन

ये 15वीं बार है जब अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका का खिताब जीता है. वो अब उरुग्वे के साथ सबसे ज्यादा बार कोपा अमेरिका का खिताब जीतने वाली टीम बन गई है.

Advertisement
Instafeed.org

By Mrigendra | खेल - 11 July 2021

मुकाबला रोचक था, बड़ा था. रोमांच हदें पार कर रहा था. रियो डि जेनेरो के माराकाना स्टेडियम (Maracona Stadium) में शोर भी कुछ कम नहीं था. और होता भी कैसे नहीं. मैदान पर आमने सामने साउथ अमेरिकी फुटबॉल की दो पावरहाउस जो थीं. एक तरफ अर्जेंटीना (Argentina) था तो दूसरी ओर ब्राजील (Brazil). एक को अपने पास मेसी (Messi) होने का गुमां था तो दूसरा नेमार (Neymar) को लेकर नाज कर रहा था. घर में खेलने और टूर्नामेंट में बेहतर रिकॉर्ड के नाते पलड़ा ब्राजील का भारी आंका जा रहा था. लेकिन अर्जेंटीना का माराकोना पर इतिहास सुनहरा रहा था. और, अपने उसी इतिहास को बरकरार रखते हुए उसने न सिर्फ ब्राजील को हरा दिया बल्कि 28 साल से चले आ रहे खिताबी जीत के सूखे को भी खत्म कर दिया.


मुकाबले के दौरान शुरू से ही दोनों टीमों ने जबरदस्त खेल दिखाया. शुरुआत से ही एक दूसरे पर हावी होने की जोर आजमाइश चलती दिखी. अर्जेंटीना ने इसका फायदा मैच के शुरुआती मिनटों में ही उठा लिया. खेल अभी पहले हाफ के 22वें मिनट में ही था कि अर्जेंटीना ने ब्राजील के पोस्ट पर गोल दागकर 1-0 की बढ़त ले ली. अर्जेंटीना के लिए ये गोल डि मारिया ने दागा. इसके बाद मैच के पहले हाफ में फिर एक भी गोल नहीं हो सका. दूसरे हाफ में ब्राजील ने बराबरी की पूरी कोशिश की. 52वें मिनट में उसने गेंद को अर्जंटीना के गोलपोस्ट में भी डाला पर रेफरी ने उसे ऑफ साइड करार दे दिया. इसके बाद मैच में और कोई बड़ी हरकत नहीं हुई. और, इस तरह अर्जेंटीना ने 1-0 से हराते हुए कोपा अमेरिका में ब्राजील की बादशाहत को खत्म कर दिया. वो इस टूर्नामेंट का नया चैंपियन बना.

1993 के बाद चैंपियन बना अर्जेंटीना

माराकोना स्टेडियम पर अर्जेंटीना की ये लगातार 20वीं जीत रही. वहीं इस जीत के साथ अर्जेंटीना ने 1993 के बाद पहली बार कोपा अमेरिका का खिताब अपने नाम किया. ये अर्जेंटीना की टीम के साथ मेसी का जीता पहला और सबसे बड़ा खिताब भी है. ये 15वीं बार है जब अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका का खिताब जीता है. वो अब उरुग्वे के साथ सबसे ज्यादा बार कोपा अमेरिका का खिताब जीतने वाली टीम बन गई है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.