Story Content
बांग्लादेश ने बुधवार को माउंट माउंगानुई में विश्व चैंपियन न्यूजीलैंड पर आठ विकेट से करारी जीत हासिल की. मेहमानों को ऐतिहासिक जीत के लिए अपनी दूसरी पारी में केवल 40 रन चाहिए थे, जिसे बांग्लादेश ने 2 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. मैच को अंतिम दिन एक सत्र में लपेटा गया क्योंकि एबादोट हुसैन ने 46 रन देकर 6 विकेट लिया और अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन किया. जिसके बाद न्यूजीलैंड की दूसरी पारी सिर्फ 169 रन पर ही लुढ़क गई.
ये भी पढ़ें:- ग्लेन मैक्सवेल हुए कोरोना पॉजिटिव, BBL पर मंडराया संक्रमण का खतरा
यह पिछले चार वर्षों में 16 घरेलू टेस्ट में न्यूजीलैंड की पहली हार भी थी. वहीं बांग्लादेश ने पहले नौ टेस्ट सहित सभी प्रारूपों में न्यूजीलैंड में खेले गए सभी 32 मैचों में हार का सामना किया है, और वे पाकिस्तान के घर में लगातार हार के बाद इस दौरे की शुरुआत करने पहुंचे. लेकिन मेहमान टीम बांग्लादेश ने आत्मविश्वास के साथ टेस्ट मैच खेलना शुरू किया. न्यूजीलैंड की पहली पारी में डेवोन कॉनवे और विल यंग द्वारा 138 रन के दूसरे विकेट की साझेदारी के अलावा, पूरे मैच पर मेहमान टीम का ही नियंत्रण रहा.
ये भी पढ़ें:- बलरामपुर: सपा नेता फिरोज खान उर्फ पप्पू की गाला रेतकर हत्या




Comments
Add a Comment:
No comments available.