Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Big Bash League: सिर्फ 15 रन में सिमट गया पूरा मैच, राइली और रूसो भी लौटे खाली हाथ

बिग बैश लीग के 12वें संस्करण में खेले गए एक मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने सिडनी थंडर को महज 15 रन पर ढेर कर दिया. एलेक्स हेल्स,

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खेल - 16 December 2022

बिग बैश लीग के 12वें संस्करण में खेले गए एक मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने सिडनी थंडर को महज 15 रन पर ढेर कर दिया. एलेक्स हेल्स, रिले रूसो और डेनियल सैम्स जैसे खिलाड़ियों के रहते थंडर की टीम महज 15 रन पर सिमट गई. एडिलेड स्ट्राइकर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 139 रन बनाए. जवाब में, सिडनी थंडर्स को 15 रनों पर समेट दिया गया और स्ट्राइकर्स ने सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की. एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए हेनरी थॉर्नटन ने शानदार गेंदबाजी की और 3 रन देकर 5 विकेट लिए.

एडिलेड की टीम

इस मैच में एडिलेड स्ट्राइकर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. सिडनी की पिच हमेशा गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती रही है. एडिलेड की टीम ने क्रिस लिन के 36 और कॉनिल डी ग्रैंडहोम के 33 रन की बदौलत 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 139 रन बनाए. अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारुकी ने 20 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि गुरिंदर संधू और डेनियल सैम्स ने 2-2 विकेट लिए.

दूसरे ओवर में पवेलियन 

140 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी थंडर ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया. रिले रूसो और जेसन सांघा भी दूसरे ओवर में पवेलियन लौट गए. 10 रन पर 7 विकेट गंवाने वाला सिडनी थंडर 15 रन पर ढेर हो गया। सिडनी थंडर के लिए उनके गेंदबाज ब्रैंडन डैगेट ने सबसे ज्यादा चार रन बनाए. एडिलेड ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की। एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए हेनरी थॉर्नटन ने कहर बरपाया और 3 रन देकर 5 विकेट लिए.


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.