यूं ही कोई धोनी नहीं बन जाता, कोरोना काल में कहा विदेशी खिलाड़ियों को घर सुरक्षित पहुंचाने के बाद मैं घर जाऊंगा

जब तक उनके सभी साथी सुरक्षित घर नहीं पहुंच जाते, तब तक वो चेन्नई टीम के साथ होटल में रहेंगे.

  • 2996
  • 0

धोनी (Dhoni) का नाम सुनते ही दिल ख़ुश हो जाता है. एक ऐसा क्रिकेटर जो हरेक हिन्दुस्तानी के दिल में धड़कता है. कई कारण हैं जो धोनी को महान बनाते हैं, मगर आज आपको हम ऐसी ख़बर बताने जा रहे हैं, जिसे पढ़ने के बाद आपका दिल भी गदगद हो जाएगा. कोरोना के कारण देश में आईपीलए को स्थगित कर दिया गया है, ऐसे में सुपरकूल कप्तान माही ने कहा है कि जब तक उनके सभी साथी सुरक्षित घर नहीं पहुंच जाते, तब तक वो चेन्नई टीम (CSK) के साथ होटल में रहेंगे.

कप्तानी के अलावा धोनी एक लीडर भी हैं. ये फैसला उनको सभी कप्तानों (MSD) से अलग बनाता है. एक लीडर ऐसा ही होता है और उसे ऐसा ही होना चाहिए. कोरोना काल में आए सभी विदेशी क्रिकेटरों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाना ही उनकी ज़िम्मेदारी है. इसके लिए वो लगातार कोशिश कर रहे हैं. विदेशी प्लेयर्स को चार्टर्ड प्लेन और भारतीय खिलाड़ियों को बस से घर पहुंचाया जा रहा है.

 

बंदा दिलदार है

धोनी की नेतृत्ल क्षमता पर कोई सवाल नहीं उठाता है. उनका लिया गया हर फैसला सही और बेहतरीन होता है. ऐसे में ये फैसला दिल को छू लेने वाला है. 39 साल के धोनी अभी चेन्नई टीम के साथ दिल्ली के एक होटल में ठहरे हुए हैं. टीम के साथ फाफ डु प्लेसिस और ड्वेन ब्रावो समेत कुछ विदेशी खिलाड़ी भी हैं. CSK फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों को शिफ्ट करने के लिए 10 सीटर चार्टर्ड फ्लाइट का इंतजाम किया है. उनके जाने के बाद ही वो अपने घर जाएंगे.


पहले विदेशी मेहमान जाएंगे फिर माही जाएगा

मीडिया रिपोर्ट से जो जानकारी हमें मिली है उससे पता चलता है कि धोनी होटल से जाने वाले आखिरी व्यक्ति होंगे. वे चाहते हैं कि विदेशी मेहमान को सबसे पहले रवाना किया जाए. इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों का नंबर आए. जब सभी लोग अपने घर सुरक्षित पहुंच जाएंगे, उसके बाद वे सबसे आखिर में फ्लाइट पकड़कर अपने घर रांची पहुंचेंगे.

संक्रमित माइक हसी और बालाजी को चेन्नई ले जाया गया

चेन्नई टीम के बैटिंग कोच माइक हसी और बॉलिंग कोच एल बालाजी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था. उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली से चेन्नई ले जाया गया. वहां दोनों का बेहतर इलाज किया जाएगा. हसी का टेस्ट निगेटिव आने के बाद ही उन्हें घर यानी ऑस्ट्रेलिया के लिए चार्टर्ड प्लेन से रवाना किया जाएगा.

 इस समय धोनी की टीम आईपीएल की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर है. मगर कोरोना के कारण आगे का मैच नहीं हो सकता है. धोनी चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान है. ये फैसला उनको दूसरे खिलाड़ियों से अलग बनाता है. 


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT