टीम वर्क की ही वजह से भारत ने रचा इतिहास, 50 सालों के बाद

टीम की जीत का श्रेय किसी एक खिलाड़ी को नहीं दिया जा सकता, क्योंकि इस जीत में पूरी टीम की मेहनत है. पहली पारी में लड़खड़ाने के बाद जो टीम ने अपनी परफॉरमेंस में कमबैक किया.

  • 1277
  • 0

"दी ओवल " में हुए चौथे मैच को भारत ने जीतकर 50 सालों के इंतज़ार को खत्म किया. टीम की जीत का श्रेय किसी एक खिलाड़ी को नहीं दिया जा सकता, क्योंकि इस जीत में पूरी टीम की मेहनत है. पहली पारी में लड़खड़ाने के बाद जो टीम ने अपनी परफॉरमेंस में कमबैक किया वो कबिले- ए- तारीफ है. वही भारत यह मैच 157  रन से जीत कर सीरीज पर कब्ज़ा करने से बस एक कदम दूर है. इस मैच की हम बात करें तो सबसे पहले मैन ऑफ़ दी मैच बने रोहित शर्मा की तो उन्होंने दूसरी पारी में 127 रनों की शानदार पारी खेली जिसकी वजह से पूरी टीम जीत का रास्ता बेहद ही आसान बन गया.

शार्दुल ठाकुर:- इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने न सिर्फ अपनी गेंदबाज़ी से कमाल दिखाया बल्कि बल्लेबाज़ी में भी अपना अहम् योगदान दिया. बल्लेबाज़ी करते हुए चौथे मैच के दोनों परियों में अर्धशतक जमाया और अपनी टीम को बहुत ही अच्छे तरीके से संभाले रखा. शार्दुल ने अपनी दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत करके इंग्लैंड के ओपनर रोनी बर्न्स और हसीब हमीद के साझेदारी को भी तोड़कर भारत को पहला ब्रेक दिया. जिसके बाद उन्होंने अपनी पहली पारी में 1 और दूसरी पारी में 2  विकेट चटकाए. 

 विराट कोहली:-भारतीय कप्तान विराट कोहली भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 50 रन बनाए और दूसरे पारी में भी उन्होंने 44  रन का अहम् योगदान दिया. वही पूरी टीम का उत्साह बढ़ाते हुए कप्तान विराट कोहली ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि हम यहां मैच में सर्वाइव करने नहीं बल्कि जीतने के मकसद से आए है जिसके साथ सभी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. वही रोहित, शार्दुल ने खेल के दौरान अपनी शानदार परफॉर्मेंस दी.

चेतेश्वर पुजारा:- दूसरी पारी में टेस्ट मैच के स्पेशलिस्ट कहलाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने भी 63 रनों की शानदार पारी खेली और रोहित शर्मा के साथ दूसरी विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की जिससे टीम को एक अच्छी शुरुआत मिलने के बाद इंग्लैंड की टीम बैकफुट पर नजर आती दिखी. आपको बता दें कि अब पुजारा फिर से अपने पुराने फॉर्म में आ चुके है ये उनके 63  रन की पारी को देखकर ही पता चल रहा है. ऐसे में अब यह कहना लाजमी होगा कि अगले और आखिरी मुकाबले में भारत की बल्लेबाज़ी क्रम और भी ज्यादा मजबूत दिखेगी.

ऋषव पंत:- ऋषव पंत जिनका बल्ला बिलकुल भी नहीं चल पा रहा था उन्होंने ने भी दूसरी पारी में अपनी टीम के मिडिल आर्डर में एहम योगदान दिया. उन्होंने 50  रनों की शानदार पारी खेली और अपने फॉर्म में वापस लोटते हुए नजर आए. वही पंत ने शार्दुल के साथ 100 रनों की पार्टनरशिप भी की और इंग्लैंड के सामने एक पर्वत जैसा लक्ष्य खड़ा करने में काफी मेहनत करते हुए दिखाई दिए.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT