Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

भारत ने इंग्लैंड को 150 रनों से हराकर, 4-1 से जीती टी20 सीरीज !

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए सीरीज के आखरी T20 मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 150 रनों से हराकर सीरीज अपने नाम की।

Advertisement
Instafeed.org

By Sudhanshu Rokka | Faridabad, Haryana | खेल - 03 February 2025

रविवार को खेले गए भारत और इंग्लैंड के पांचवें टी20 मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 150 रनों से हराकर एकतरफा जीत हासिल की।

अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी 

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया, जिसके बाद भारत के सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने खेली ताबड़तोड़ 135 रनों की पारी, जिसके चलते भारत ने इंग्लैंड को 248 रनों का लक्ष्य दिया। अभिषेक ने अपनी पारी में कुल 54 गेंदों का सामना किया, जिसमे उन्होंने 13 चौके और 7 छक्के लगाए। इसके अलावा अभिषेक शर्मा ने एक T20 मुकाबले में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। 

भारत के गेंदबाज़ो के सामने नही चला इंग्लैंड का बल्ला 

लक्ष्य का पीछा करने उतरे इंग्लैंड के बल्लेबाज़ टीम को अच्छी शुरुवात देने में नाकाम रहे। फिल सॉल्ट के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ भारत के गेंदबाज़ो के आगे टिक नहीं सका,जिसके चलते इंग्लैंड की पूरी टीम 10.3 ओवर के अंदर आल आउट हो गयी। भारत की तरफ से तेज़ गेंदबाज़ मोहमद शमी ने 25 रन देकर 3 विकेट लिए इनके अलावा वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे, और अभिषेक शर्मा को 2-2 विकेट मिले और रवि बिश्नोई 1 विकेट लेने में कामयाब रहे। 

भारत की T20 मुकाबले में तीसरी सबसे बड़ी जीत  

भारत ने इंग्लैंड को 150 रनों से हराकर T20 क्रिकेट में अपनी तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड को साल 2023 में 168 रन से हराया, और साल 2018 में आयरलैंड की टीम को 143 रनों से हराया था 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll