Story Content
भारत की महिला अंडर 19 टीम ने साउथ अफ्रीका की टीम को 9 विकेट से हराकर अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम कर लिया है। भारत की महिला टीम लगातार दूसरी बार ये ख़िताब अपने नाम करने में सफल रही। इससे पहले साल 2023 में टीम ने पहेली बार शेफ़ाली वर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड कप के ख़िताब को हासिल किया था।
भारत की बेहतरीन गेंदबाज़ी
टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका की कप्तान कायला रेनेके ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया, जिसके बाद साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज़ी भारत की गेंदबाज़ी के आगे ज्यादा देर तक टिक नही सकी। जिसके चलते साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 20 ओवर में 82 रन पर आल आउट हो गयी।भारत की तरफ से गोंगाडी तृषा ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए।
भारत दूसरी बार बना अंडर19 वर्ल्ड चैंपियन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम ने 11.2 ओवर में 1 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर अंडर 19 वीमेन वर्ल्ड कप के ख़िताब को अपने नाम किया। पुरे टूर्नामेंट में अपना आल राउंड प्रदर्शन करने वाली भारत की कप्तान गोंगाडी तृषा को प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का ख़िताब मिला, साथ ही BCCI ने इस जीत पर इस जीत पर खुशी जाहिर की और पूरी टीम को 5 करोड़ रूपए देने का फैसला किया।
Comments
Add a Comment:
No comments available.