ब्रिस्बने: 70 साल का रिकॉर्ड तोड़कर टीम इंडिया ने दी ऑस्ट्रेलिया को मात, मिला ये बड़ा ईनाम

भारतीय क्रिकेट टीम ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में 70 साल का रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया है। जानिए कैसे ऑस्ट्रेलिया को दी उसी की जमीन पर मात।

  • 1719
  • 0

आज सभी भारतीय लोगों के लिए एक बड़ा दिन है। विराट कोहली की गैरमौजूदगी के बाद भी टीम इंडिया ने क्रिकेटर अजिंक्य रहाण की कप्तानी में जबरदस्त तरीके से इतिहास रच दिया है। यानी ब्रिस्बेन में हुए चौथे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से ऐसी धूल चटाई है कि उनकी बोलती बंद हो गई है। लगातार दूसरी बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी के घर में पटखनी देने का काम बखूबी किया है। 

इस जबरदस्त कारनामे को करने से पहले भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा किया था। उन्होंने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे में 2-1 से और इससे पहले भारत ने अपनी भूमि पर इतने ही अंतर से मात दी थी। गाबा के मैदान पर जबरदस्त खेल खेलते हुए चौथी पारी में 328 रनों के लक्ष्म को सफलतापूर्वक हासिल करते हुए भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कराई और फैंस का दिल खुश किया। वेस्टइंडीज का 70 साल पुराना रिकॉर्ड भारत ने तोड़ा है। इससे पहले गाबा के मैदान पर वेस्टइंडीज ने 1951 में जीत हासिल की थी। उसने उस दौरान 236 रन  बनाए थे।

आपको बता दें कि ब्रिस्बेन में 33 साल से ऑस्ट्रेलिया बिल्कुल भी नहीं हारा था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया को एक चीज तो समझ में आ गई होगी कि टीम इंडिया अच्छे-अच्छों को धूल चटाने में ज्यादा देरी नहीं लगती है। चाहे आप कुछ भी टिप्पणी या फिर स्टेडियम में खिलाड़ियों के बारे में क्यों ने बुरा भला बोलकर उनका ध्यान भटकाने की कोशिश में लगे हो।


वीरेंद्र सहवाग का आया मजेदार ट्विट...

इस जीत से पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इतने ज्यादा खुश है कि उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की है। फोटा में एक ट्रक दिखाई दे रहा है। उस पर भारतीय वायु सेना का रफाल लड़ाकू विमान दिखाई दे रहा है। उसके साथ लिखा है कि ये नया भारत है और घर में घुसकर मारता है। सहवाग ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए ट्विट पर लिखा था कि खुशी के मारे पागल। ये नया भारत है, घर में घुसकर मारता है। एडिलेड की जीत से लेकर ब्रिस्बेन की जीत तक जो हुआ, टीम इंडिया के इन युवाओं ने हमें जिंदगीभर की खुशी दे दी है। हम विश्व कप जीत चुके हैं, लेकिन ये जीत बेहद ही खास है। और हां, पंत ज्यादा स्पेशल हैं जिसकी वजह भी है।

टीम इंडिया को मिला ये बड़ा ईनाम

इस जीत से खुश होकर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट किया है कि जीतने वाली टीम इंडिया को 5 करोड़ रूपये का ईनाम दिया जाएगा। इस जीत के हीरो बनाकर बल्लेबाज ऋषभ पंत, शुभमन गिल और अनुभवी चेतेश्वर पुजारा नजर आए हैं।


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT