IPL 2021: मजबूत CSK से आज भिड़ेगी कमजोर SRH, जानिए क्या है दोनों टीम का हाल

चेन्नई सुपर किंग्स अंक तालिका में 16 अंकों के साथ सबसे ऊपर है तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद 4 अंकों के साथ सबसे नीचे. हैदराबाद की टीम पहले ही इस आईपीएल में प्ले-ऑफ के दौर से बहार हो चुकी है.

  • 995
  • 0

आज का मैच सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जायेगा. यह मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में 7:30 बजे से होंगे. चेन्नई सुपर किंग्स अंक तालिका में 16 अंकों के साथ सबसे ऊपर है तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद 4 अंकों के साथ सबसे नीचे. हैदराबाद की टीम पहले ही इस आईपीएल  में प्ले-ऑफ के दौर से बहार हो चुकी है.

दुनिया के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम आज भी जीत के इरादे से खेलने उतरेगी. चेन्नई के ओपनर फाफ डुप्लेसिस और रुतुराज गायकवाड़ काफी अच्छे फॉर्म में है. टीम के गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, आल-राउंडर ड्वेन ब्रावो चेन्नई की जान है. रवींद्र जडेजा  को इस टीम का गेम-चेंजर माना जाता है. केकेआर के खिलाफ जीत में उनका अहम योगदान रहा.

सुनरिसेर्स हैदराबाद कि टीम इस साल बहुत ही ख़राब स्थिति में है. हैदराबाद में दुनिया के बड़े-बड़े खिलाड़ी होने के बावजूद आईपीएल का यह सत्र काफी बेकार रहा. अपने खेले हुए अंतिम मैच में जीत दर्ज कर इस टीम का आत्म-विश्वास बढ़ा होगा और उसीके साथ आज चेन्नई के खिलाफ आज खेलने उतरेगी.

सनराइजर्स हैदराबाद का चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रिकॉर्ड उतना अच्छा रहा नहीं है. दोनों टीमें आज से पहले 15 बार आमने-सामने हो चुकी है जिसमे चेन्नई ने 11 मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं हैदराबाद सिर्फ 4 मैच अपने नाम की है. मजबूत चेन्नई के सामने आज कमजोर हैदराबाद क्या कमाल करेगी, ये देखना काफी दिलचस्प होगा.

दोनों टीम कुछ इस प्रकार से है:-

सनराइजर्स हैदराबाद: जेसन रॉय, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा.

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस, मोईन अली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, एमएस धोनी (कप्तान) (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सैम करन/ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड/लुंगी एनगिडी.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT