IPL 2022: सुपरजाइंट्स से भीड़ेगी सनराइजर्स, होगी कांटे की टक्कर

कप्तान के.एल राहुल, क्विंन्टन डिकॉक, एविन लुइस ने जिस तरीके का खेल दिखाया है, उससे ये साफ हो चुका है कि लखनऊ अब रुकने वाली नहीं है.

  • 667
  • 0

आईपीएल का रंगमंच सज चुका है. सभी टीम अपना एक-एक मैच खेल कर वार्म-अप हो चुके है. अप्रैल के पहले मंडे को लखनऊ सुपरजाइट्स के सामने होगी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम. 

ये भी पढ़ें:- FB पर लड़की बनकर की लड़के से दोस्ती, ऐसे उतारा मौत के घाट

दोनों ही टीम की शुरुआत पहले हार से हुई थी, पर लखनऊ ने अपने दूसरे मैच में सीएसके को बुरी तरह हरा कर जीत का आगाज कर दिया है और अपने लय में आ चुकी है. 

ये भी पढ़ें:- श्रीलंका: कैबिनेट मंत्रियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा, आर्थिक संकट से जूझ रहा देश

कप्तान के.एल राहुल, क्विंन्टन डिकॉक, एविन लुइस ने जिस तरीके का खेल दिखाया है, उससे ये साफ हो चुका है कि लखनऊ अब रुकने वाली नहीं है. वहीं हैदराबाद सिर्फ एक मैच खेली है, जिसमें राजस्थान के हाथों एकतरफा हार मिली थी. लेकिन फिर भी हैदराबाद में कई ऐसे खिलाड़ी है जो अपने दम पर मैच का रुख पलटना जानते है और सामने वाली टीम के खिलाड़ीयों को टक्कर दे सकते है. 

ये भी पढ़ें:- Bihar MLA Election: आज मतदान शुरू, जानिए किस क्षेत्र में उतरे कितने प्रत्याशी ?

नबी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में ये मैच खेला जाएगा. जहां रन भी जमकर बनते है और गेंदबाजी भी अच्छी होती है. तो इसका मतलब है की इस मैच में जीत  का परचम वही टीम लहराएगी जो एरी चोटी का जोड़ लगा देगी.

आपकी जानकारी ते लिए बता दें कि लखनऊ सुपरजाइट्स और सनराइजर्स हैदराबाद शायद ही अपने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव करेगी, दोनों टीमें कुछ इस प्रकार से नजर आ सकती है:

लखनऊ सुपरगेंट्स: केएल राहुल (सी), क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यूके), मनीष पांडे, एविन लुईस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, एंड्रयू टाय, अवेश खान, रवि बिश्नोई, दुशमंथा चमीरा

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियनसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, अब्दुल समद, रोमारियो शेफर्ड, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन, उमरान मलिक


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT