Story Content
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में जर्मनी की शुरुआत बेहद खराब रही थी. जर्मनी को अपने पहले मैच में जापान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, इस मैच में जर्मन गोलकीपर केविन ट्रैप की मंगेतर और मॉडल इजाबेल गौलार्ट चर्चा में आ गईं. दरअसल इजाबेल इस मैच में ट्रैप नंबर की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरीं। सोशल मीडिया पर अब उनकी जर्सी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.
गोलकीपर केविन ट्रैप
इसाबेल ने हाल ही में जर्मनी टीम के गोलकीपर केविन ट्रैप की 12 नंबर की जर्सी पहने हुए कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं इजाबेल की जर्सी की ये तस्वीर वायरल होने की वजह ये भी है कि कतर में हुए फीफा वर्ल्ड कप में कपड़ों को लेकर कई तरह के नियम बनाए गए थे. इसमें एक नियम यह भी था कि स्कर्ट या ड्रेस की लंबाई घुटनों तक होनी चाहिए. हालांकि इसाबेल की ड्रेस घुटने तक नहीं थी.
केविन ट्रैप के साथ पहली मुलाकात
इसाबेल 2005 से 2008 तक विक्टोरिया सीक्रेट मॉडल में से एक रही है. जर्मन गोलकीपर केविन ट्रैप के साथ उनकी पहली मुलाकात 2015 में हुई थी. साल 2015 में मुलाकात के बाद इजाबेट और ट्रैप ने तीन साल के रिलेशनशिप के बाद साल 2018 में एक-दूसरे से सगाई कर ली. इसाबेल सोशल मीडिया की काफी लोकप्रिय हस्ती हैं. क्रिस्टियानो रोनाल्डो, नेमार जैसे स्टार फुटबॉलर उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. इसाबेल के फॉलोअर्स की बात करें तो इंस्टाग्राम पर उनके 4.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उनके फैंस हमेशा उनकी लेटेस्ट तस्वीरों का इंतजार करते हैं.




Comments
Add a Comment:
No comments available.