Tokyo Olympics 2020 : मीराबाई को मिल सकता है गोल्ड, चीनी खिलाड़ी पर डोप का आरोप

अगर ऐसा होता है तो भारतीय खेल में यह बहुत बड़ा इतिहास होगा

  • 1624
  • 0

ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली मीराबाई चानू के सिल्वर मेडल का रंग बदल सकता है.खबरों के मुताबिक वेटलिफ्टिंग में 49 किग्रा भारवर्ग में गोल्ड जीतने वालीं चीनी वेटलिफ्टर होउ जीहुई पर डोपिंग करने का आरोप लगा है. अगर वे डोप टेस्ट में फेल पाई गईं तो उनसे गोल्ड मेडल छिन जाएगा.

मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) से टोक्यो ओलिंपिक-2020 (Tokyo Olympics-2020) में पदक जीतने की उम्मीद थी. पूरे देश की यह उम्मीदें बीते शनिवार को पूरी हुईं जब मणिपुर की मीराबाई ने महिलाओं के 49 किलोग्राम भारवर्ग में रजत पदक अपने नाम किया. चानू ने कुल 202 किलोग्राम का भार उठा कर रजत पदक अपने नाम किया था. उन्होंने स्नैच में 87 किलोग्राम तो वहीं क्लीन एंड जर्क में 115 किलोग्राम भार उठाया. स्वर्ण पदक चीन की झीहुई हाउ के नाम रहा था जिन्होंने 210 किलोग्राम का भार उठाया और नया ओलिंपिक रिकॉर्ड बनाया. कांस्य पदक इंडोनेशिया की विंडी कैंटिका आइशाह के नाम रहा था उन्होंने 194 किलोग्राम भार उठाया था.

मीराबाई के रजत पदक जीतने के बाद एक अफवाह ने जोर पकड़ लिया है और यह अफवाह है कि मीराबाई का रजत पदक स्वर्ण में बदल सकता है- अगर ऐसा होता है तो भारतीय खेल में यह बहुत बड़ा इतिहास होगा और मीराबाई ओलिंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला खिलड़ी बन जाएंगी, लेकिन इस अफवाह ने जोर पकड़ा कहां से? बताते हैं आपको

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT