इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की पलटी कार, ऐसी बची बाल-बाल जान

मोहम्मद अजहरुद्दीन एक हादसे का शिकार होते हुए बाल-बाल बचे हैं। जानिए कैसे हुआ ये बड़ा हादसा।

  • 2056
  • 0

2020 जाते-जाते भी लोगों को झटके देने का काम करता हुआ नजर आ रहा है। इस बार कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से लोगों के होश उड़ गए। दरअसल भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन एक हादसे का शिकार हो गए जिसमें उनकी जान बाल-बाल जाते हुए बची है। दरअसल सामने आई जानकारी के मुताबिक ये हादसा लालसोट कोटा मेगा हाईवे पर सूरवाल थाने के पास हुआ है। ये हादसा तब हुआ जब मोहम्मद अजहरूद्दीन अपने परिवार के साथ रणथंभौर आ रहे थे। सामने आई बाकी जानकारी के मुताबिक अजहरुद्दीन के साथ आ रहे एक व्यक्ति को चोट आई है। इसके बाद ही दूसरी गाड़ी की मदद से मोहम्मद को होटल पहुंचाया गया।

ये हादसा कैसे हुए आइए हम आपको बताते हैं। दरअसल पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन की चलती कार का टायर बाहर निकल गया था, जिसकी वजह से गाड़ी अनियंत्रित हो गई थी और वहां सड़क किनारे मौजूद ढाबे में जाकर घुस गई। ऐसा कहा जा रहा है कि इस ढाबे में काम करने वाला एहसान घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे की जानकारी मिलते ही सूरवाल खाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को  संभाल लिया।

1- मोहम्मद अजहरुद्दीन टीम इंडिया के सफल कप्तानों में से एक है।

2- वो भारतीय टेस्ट टीम में 1990 से 99 तक भारतीय टीम के कप्तान रहे हैं।

3- उन्हें दुनिया में बेहतरीन बल्लेबाज के रुप में जाना जाता है। 

4- कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन कॉमर्स में बैचलर है। उन्होंने हैदराबाद के निजाम कॉलेज से बैचलर डिग्री ली है।

5- अहजर ने दो शादियां की है। उनकी शादी पहली शादी नौरीन से हुई थी। वहीं, दूसरी शादी फेमस मॉडल और एक्ट्रेस संगीता बिजलानी से हुई है।

6- फिक्सिंग के आरोप में अजहर का क्रिकेट करियर खत्म हो गया था। लेकिन 2009 में उन्होंने कांग्रेस पार्टी से जुड़े और जीतकर संसद पहुंचे।

7- अर्जुन अवॉर्ड से लेकर पद्म श्री से उन्हें नवाजा गया है। बेस्ट इंडियन क्रिकेटर का पुरस्कार मिला है।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT