ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा की बिगड़ी तबीयत, कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा की तबीयत खराब है.

  • 1563
  • 0

टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा की तबीयत खराब है. आपको बता दें कि नीरज को तेज बुखार है और उनका गला खराब है. हालांकि राहत की बात यह है कि उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है. सूत्रों के मुताबिक नीरज शुक्रवार को हरियाणा सरकार की ओर से स्वास्थ्य खराब होने के कारण आयोजित सम्मान समारोह में शामिल नहीं हो सके. वह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम से जुड़े रहे.

डॉक्टरों ने दी आराम करने की सलाह

बता दें कि नीरज को डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है. टोक्यो से लौटने के बाद वे लगातार किसी न किसी सम्मान समारोह में शामिल हो रहे है. मुमकिन है कि थकान के चलते उन्हें बुखार हुआ है.

नीरज चोपड़ा का सम्मान समारोह ठप हो गया है.  इसके बावजूद उनका मन अगले साल होने वाले राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों की तैयारियों का ताना-बाना बुन रहा है. नीरज पहले घर जाकर आराम के पल अपनों के बीच बिताना चाहता है. इसके बाद तैयारी की प्रक्रिया शुरू होगी. वह एक महीने के आराम के बाद एनआईएस पटियाला में फिर से तैयारी शुरू करेंगे. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT