पैरालंपिक हाई जंप: प्रवीण ने जीता सिल्वर मेडल

पैरालंपिक में पैरा एथलीट प्रवीण कुमार ने सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास के पन्नों में आप नाम दर्ज करा लिया है

  • 1488
  • 0

पैरालंपिक में पैरा एथलीट प्रवीण कुमार ने सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास  के पन्नों में आप नाम दर्ज करा लिया है. नोएडा के रहने वाले 18 साल के प्रवीण कुमार ने पुरुष हाई जंप टी64 वर्ग में 2.07 मीटर की छलांग लगाई और वह दूसरे स्थान पर रहे हैं. प्रवीण कुमार ने एशियाई रिकॉर्ड के साथ सिल्वर मैडल अपने नाम किया है. ग्रेट ब्रिटेन के ब्रूम-एडवर्ड्स जोनाथन (2.10 मीटर) ने गोल्ड मैडल हासिल किया है. स्पर्धा का ब्रॉन्ज मेडल पोलैंड के लेपियाटो मासिएजो (2.04 मीटर) ने जीता. 


आपको बता दें टोक्यो खेलों की हाई जंप में भारत ने कुल 4 मैडल अपने नाम किये हैं. इससे पहले हाई जंप की टी63 स्पर्धा में भारत के मरियप्पन थंगावेलु ने सिल्वर कुमार ने कांस्य मैडल पर कब्ज़ा किया था. निषाद कुमार ने टी47 में रजत पदक जीता था. 


टोक्यो खेलों में देश के मेडल्स की संख्या 11 तक पहुंच गई है. टी64 क्लास में वो एथलीट हिस्सा लेते हैं, जिनका पैर किसी वजह से काटना पड़ा हो और ये कृत्रिम पैर के साथ खड़े होकर प्रतिस्पर्धा करते हैं.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT