शेन वॉटसन रिटायरमेंट के बाद हुए भावुक, जानिए अब तक किस तरह से फैंस का जीता है दिल

आईपीएल से चेन्नई सुपर किंग्स के बाहर होने के बाद शेन वॉटसन ने जब संन्यास लेने की घोषणा की तो फैंस काफी निराश हो गए। आइए जानते हैं अबतक कैसे फैंस के दिलों पर राज कर चुके हैं क्रिकेटर।

  • 1929
  • 0

क्रिकेट की दुनिया में ऑलराउंडर होने का हुनर बहुत कम लोगों में देखने को मिलता है। इस लिस्ट में कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर शेन वॉटसन नाम भी शामिल हैं। जोकि आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के बाहर होने के बाद ही मंगलवार के दिन प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से अपने संन्यास लेने की घोषणा करते हुए दिखाई दिए। उन्होंने अपने संन्यास लेने की घोषणा करते वक्त जो स्पीच दी है वो काफी इमोशनल और दिल को छू लेने वाली साबित हुई है। फैंस को जहां दुख भी है वहीं, उनके खेल को देखकर वो काफी ज्यादा खुश भी है। ऐसे में क्यों न आइए जानते हैं शेन वॉटसन से जुड़ी कुछ उन शानदार बातों के बारे में यहां, जिसके चलते उन्होंने बखूबी जीता है अपने फैंस का दिल।

- आईपीएल में टीम चेन्नई सुपर किंग्स हुई बाहर तो तुरंत बाद ही शेन वॉटसन ने लिया प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से संन्यास।

- चेन्नई सुपर किंग्स ने शेयर किया शेन वॉटसन का वीडियो, जिसमें CSK के फैंस को उन्होंने शुक्रियादा किया।

- संन्यास की घोषणा करते हुए शेन ने कहा- 3 साल तक CSK के लिए खेलना उनके करियर का सबसे शानदार समय रहा था, जिसे वो भूल नहीं सकते। जो प्यार दिया वो हमेशा याद रहेगा और इस मामले में वो खुद को लक्की मानते हैं।

- 2016 में पहले ही शेन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल से ले चुके हैं संन्यास और 2019 में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बिग बैश लीग को अलविदा कहा था।

- साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के लिए वो पहली बार टी-20 का इंटरनेशनल मैच खेल रहे थे जिसमें उन्होंने कप्तानी की थी। मैच में उन्होंने बतौर कप्तान डेब्यू करते हुए शतक लगाया जोकि अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

- आईपीएल के अंदर उन्होंने 145 मैच खेले हैं, जिसमें 3874 रन उन्होंने बनाए हैं। इसके अंदर 4 शतक और 21 अर्धशतक तक शामिल है। इसके अलावा देखा जाए तो उन्होंने 92 विकेट भी अच्छे से लिए हैं।

- इसके अलावा शेन वॉटसन ने अपने अतंरराष्ट्रीय करियर में 190 वनडे, 58 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच और 59 टेस्ट में जबरदस्त खेल खेला है। 

- 2018 में जब शेन ने चेन्नई सुपरकिंग्स का हाथ थमा था तो उससे पहले वो राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रह चुके थे। 

- 2019 में वो चोटिल होने के बावजूद जबरदस्त तरीके से खेल में अपना प्रर्दशन करते हुए दिखाई दिए। 

- यदि उनके पर्सनल लाइफ की बात करें तो शेन  रॉबर्ट वॉटसन का जन्म 17 जून 1981 को इप्सविच, क्वींसलैंड के अंदर हुआ था।

- उन्होंने अपने क्रिकेटर करियर की शुरुआत साल 2002 में एकदिवदसीय मैच खेलते हुए की थी। ये मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला गया था।

- शेन अकेले ऐसे खिलाड़ी है जोकि अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 4 बार लगातार मैन ऑफ दी मैच का खिताब अपने नाम करते हुए नजर आए।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT