Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

IPL 2021, DC vs RR: सैमसन की शानदार पारी गई बेकार

कप्तान संजू सैमसन की 53 गेंद में नाबाद 70 रन की पारी भी राजस्थान रॉयल्स को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के 36वें मैच में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 33 रन की हार से बचाने के लिए काफी साबित नहीं हुई

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खेल - 27 September 2021

कप्तान संजू सैमसन की 53 गेंद में नाबाद 70 रन की पारी भी राजस्थान रॉयल्स को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के 36वें मैच में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 33 रन की हार से बचाने के लिए काफी साबित नहीं हुई. सैमसन ने 53 गेंद की नाबाद पारी में आठ चौके और एक छक्का जड़ा. इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल तालिका में शीर्ष पर पहुंचने के साथ प्लेऑफ में जगह पक्की करने के करीब पहुंच गई है. टीम के खाते में 10 मैचों में 16 अंक है, राजस्थान की टीम इस मुकाबले के बाद पांचवें से छठे स्थान पर खिसक गई. उसके नौ मैच में आठ अंक है दिल्ली ने श्रेयस अय्यर की 43 और शिमरोन हेटमायर की ताबड़तोड़ 28 रन की पारी के दम पर छह विकेट पर 154 रन बनाने के बाद राजस्थान रॉयल्स को 20 ओवर में छह विकेट पर 121 रन पर रोक दिया.


सैमसन ने 53 गेंद की नाबाद पारी में आठ चौके और एक छक्का जड़ा दिल्ली के लिए एनरिक नॉर्टजे ने चार ओवर में महज 18 रन देकर दो विकेट लिए. दिल्ली की पारी में अय्यर ने 32 गेंद में एक चौके और दो छक्के की मदद से 43 जबकि हेटमायर ने 16 गेंद में पांच चौकों की मदद से 28 रन बनाए. राजस्थान के लिए मुस्ताफिजुर रहमान और चेतन सकारिया ने दो-दो विकेट लिये दिल्ली की इस जीत का श्रेय उनके गेंदबाजों को जाता है. जिन्होंने पावर प्ले में राजस्थान को एक भी बाउंड्री लगाने का मौका नहीं दिया राजस्थान की टीम शुरुआती छह ओवरों में तीन विकेट गंवाकर 21 रन ही बना सकी आईपीएल के इतिहास में यह तीसरा मौका है. जब पावर प्ले में एक भी चौका या छक्का नहीं लगा हो। इससे पहले 2009 में राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच में ऐसा हुआ है.


लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत बेहद ही खराब रही आवेश खान 29 रन पर एक विकेट) ने पहले ओवर में लियाम लिविंगस्टोन (एक रन) तो वहीं एनरिच नॉर्टजे ने दूसरे ओवर में यशस्वी जायसवाल को चलता किया पांचवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए अश्विन 20 रन पर एक विकेट) ने डेविड मिलर (सात रन) को आउट किया अश्विन की फ्लाइटेड गेंद पर मिलर आगे निकले और पंत ने गिल्लियां बिखेर दी. टी20 क्रिकेट में यह अश्विन का 250वां शिकार था इस मामले में पीयूष चावला और अमित मिश्रा सबसे सफल भारतीय गेंदबाज है उन दोनों के नाम एकसमान 262 विकेट है. 


सैमसन ने हालांकि सातवें ओवर में अश्विन के खिलाफ पारी का पहला चौका लगाया तो वही महिपाल लोमरोर ने नौवें में इसी गेंदबाज के खिलाफ छक्का जड़ा. कैगिसो रबाडा (26 रन पर एक विकेट) ने हालांकि 11वें ओवर में लोमरोर को खतरनाक होने से पहले ही पवेलियन की राह दिखा दी उन्होंने 24 गेंद में 19 रन बनाए. अक्षर पटेल ने अगले ओवर में रियान पराग (दो रन) को आउट कर राजस्थान को पांचवां झटका दिया जिससे टीम का स्कोर पांच विकेट पर 55 रन हो गया. सैमसन ने हालांकि एक छोर संभाले रखा और 14वें ओवर में नोर्जे के खिलाफ चौका जड़ने के बाद रबाडा के द्वारा किये गये 15वें ओवर में तीन बार गेंद को सीमा रेखा के पार भेजा.


इस दौरान सैमसन ने 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर दो रन लेकर 39 गेंद में अर्धशतक पूरा किया अगले ओवर में तेवतिया के आउट होते ही राजस्थान की जीत की उम्मीद लगभग खत्म हो गई वह नॉर्टजे का दूसरा शिकार बने सैमसन ने आखिरी ओवर में छक्का जड़ा लेकिन तब तक टीम की हार तय हो गई थी.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.